24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनाथ सिंह ने भरोसा दिलाया, ”ऐ दिल है मुश्किल” की रिलीज में नहीं आयेगी रूकावट

नयी दिल्ली: अगले हफ्ते रिलीज़ होने जा रही फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर हो रहे विवादों के बीच निर्माता-निर्देशक करण जौहर समेत फिल्म के निर्माताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. वहीं राजनाथ सिंह ने फिल्‍म निर्माताओं को राहत प्रदान करते हुए कहा है कि वे सभी राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रि‍यों से […]

नयी दिल्ली: अगले हफ्ते रिलीज़ होने जा रही फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर हो रहे विवादों के बीच निर्माता-निर्देशक करण जौहर समेत फिल्म के निर्माताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. वहीं राजनाथ सिंह ने फिल्‍म निर्माताओं को राहत प्रदान करते हुए कहा है कि वे सभी राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रि‍यों से बात करेंगे ताकि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ बिना किसी हिंसा और विवाद के रिलीज हो सके.

गृहमंत्री से मुलाकात के बाद फिल्‍म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष महेश भट्ट ने ये बातें कही. उन्‍होंने बताया कि गृहमंत्री ने इस बात का आश्‍वासन दिया है कि वे इस फिल्‍म को पूरा समर्थन देंगे, साथ ही राज्‍य में कानून और व्‍यवस्‍था बनाये रखने के लिए मुख्‍यमंत्रि‍यों से बात करेंगे.

Undefined
राजनाथ सिंह ने भरोसा दिलाया, ''ऐ दिल है मुश्किल'' की रिलीज में नहीं आयेगी रूकावट 2

मुकेश भट्ट ने आगे यह भी कहा कि जो यह फिल्‍म नहीं देखना चाहते उन्‍हें कोई फिल्‍म देखने के लिए बाध्‍य नहीं कर सकता लेकिन उन्‍हें किसी को रोकने का भी कोई हक नहीं है.

बड़े दुख की बात है कि करण जौहर को अपनी देशभक्ति साबित करनी पड़ रही है : श्याम बेनेगल

बता दें कि फिल्‍म में पाकिस्‍तानी अभिनेता फवाद खान के होने स पूरा बवाल मचा है. दरअसल राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने धमकी दी है वे फिल्म का प्रदर्शित नहीं होने देंगे और उन सिनेमाघरों को नुकसान पहुंचायेंगे जहां उन फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, रणबीर कपूर, अनुष्‍का शर्मा और फवाद खान मुख्‍य भूमिका में हैं.

फिल्‍म ‘ए दिल है मुश्किल’ का विरोध कर रहे 12 मनसे कार्यकर्ता गिरफ्तार

दरअसल पिछले माह जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के कैंप में हुए आतंकवादी हमले में 19 जवान शहीद हो गये थे. इस हमले के बाद मनसे ने जनता के गुस्‍से को ध्‍यान में रखते हुए कहा था कि पाक कलाकारों को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए. उन्‍होंने शाहरुख खान अभिनीत ‘रईस’ पर बैन लगाने की मांग की थी. इस फिल्‍म में पाकिस्‍तानी अभिनेत्री माहिरा खान मुख्‍य भूमिका में हैं.

इससे पहले भट्ट ने अपने एक बयान में कहा था, ‘मनसे जो कहना चाहे कह सकती है. हम दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हैं, हमें शांति को स्वीकार करना होगा. फिल्मकार असहाय है. वह फंसा हुआ है. हमें उसके दर्द को समझना चाहिए.’ गिल्ड ने कहा कि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘रईस’ जैसी फिल्में, जिनमें पाकिस्तानी कलाकारों ने काम किया है, को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से उनके निर्माताओं को भारी नुकसान होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें