करवा चौथ के बारे में ये क्‍या बोल गईं ट्विंकल खन्‍ना, हो सकता है विवाद!

अभिनेत्री से राइटर बनीं ट्विंकल खन्‍ना ने हाल ही में करवा चौथ को लेकर ऐसा ट्वीट किया है जिसपर विवाद खड़ा हो सकता है. सोशल मीडिया पर तो उनका विरोध भी शुरू हो गया है. करवाचौथ के मौके पर तकरीबन कई महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा था, ऐसे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 4:50 PM

अभिनेत्री से राइटर बनीं ट्विंकल खन्‍ना ने हाल ही में करवा चौथ को लेकर ऐसा ट्वीट किया है जिसपर विवाद खड़ा हो सकता है. सोशल मीडिया पर तो उनका विरोध भी शुरू हो गया है. करवाचौथ के मौके पर तकरीबन कई महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा था, ऐसे में ट्विंकल की ये बात उन्‍हें ठेस पहुंचा स‍कती है.

बीते कल करवा चौथ था और बॉलीवुड की भी कई सेलीब्रिटीज व्रत रखा था. अभिनेत्री बिपाशा बसु, प्रीति जिंटा और टीवी एक्‍ट्रेस दिव्‍यांका त्रि‍पाठी का यह पहला करवा चौथ था. इस मौके पर इन अभिनेत्रि‍यों ने एक खास तैयारी की थी जिसकी तस्‍वीरें उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की थी. करवा चौथ महिलाओं की आस्‍था से जुड़ा है.

लेकिन ऐसा लगता है कि ट्विंकल को करवा चौथ में विश्‍वास नहीं है. उन्‍होंने ट्‍वीट किया,’ आजकल के इस दौर में चालीस की उम्र तक आते-आते आप दूसरी शादी की ओर बढ़ रहे होते हैं. ऐसे में उस शख्स के लिए व्रत रखने का क्या फायदा जिसके साथ आप पूरी जिंदगीभर रहना नहीं चाहतीं.’

बता दें कि ट्विंकल खन्‍ना अभिनेता अक्षय कुमार की पत्‍नी हैं. ट्विंकल के इस ट्वीट के बाद उनका विरोध होना शुरू हो गया है.

Next Article

Exit mobile version