25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘ऐ दिल है मुश्किल” को लेकर पूछे गये सवाल पर कुछ ऐसा था आमिर का रियेक्‍शन!

मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान ने एम.ए.एम.आई समारोह (MAMI) में पाकिस्तानी फिल्म नहीं दिखाए जाने और करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के रिलीज को लेकर दी जा रही धमकियों से जुड़े सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया. 18वें जियो मामी समारोह के उद्घाटन के दौरान आमिर से पूछा गया कि पाकिस्तानी फिल्म दिखाए […]

मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान ने एम.ए.एम.आई समारोह (MAMI) में पाकिस्तानी फिल्म नहीं दिखाए जाने और करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के रिलीज को लेकर दी जा रही धमकियों से जुड़े सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया.

18वें जियो मामी समारोह के उद्घाटन के दौरान आमिर से पूछा गया कि पाकिस्तानी फिल्म दिखाए जाने के विरोध और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ विवाद पर उनका क्या विचार है ? इस पर आमिर ने कहा, ‘एम.ए.एम.आई से पूछो.’ यह कहकर वह आगे बढ़ गए.

उरी में सेना के शिविर पर हुए आतंकी हमले के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने सिनेमाघरों को धमकी देते हुए कहा है कि वे करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को न दिखाएं जिसमें पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान भी हैं.

आमिर ने पूर्व में असहिष्णुता के मुद्दे पर बोला था जिससे विवाद पैदा हो गया था. 51 वर्षीय अभिनेता एम.ए.एम.आई समारोह में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा के साथ मौजूद थे जिन्होंने आमिर की अगली फिल्म ‘दंगल’ में गीता फोगट और बबीता कुमारी की भूमिका निभाई है.

फिल्म में आमिर पहलवान महावीर सिंह फोगट के रुप में हैं जिन्होंने अपनी बेटियों गीता और बबीता को कुश्ती सिखाई. फिल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद से फिल्म ‘दंगल’ और ‘सुल्तान’ के बीच समानता होने की खबरें हैं. जब उनसे उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने कैमरों की ओर देखा और हाथ जोड लिए.

आमिर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, जरुरी नहीं है, जब आप फिल्म देखेंगे तो तब आपको पता चलेगा.’ इस बीच, फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप समारोह के उद्घाटन के दौरान चुप रहे जिन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध की मांगों पर सोशल मीडिया पर आपित्त जताई थी. इसके चलते उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पडा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें