पाक कलाकार विवाद पर बोले जॉन, देश आता है पहले फिर बाद में…
मुंबई : पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने की अनुमति मिलनी चाहिए या नहीं, इस बहस पर बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम ने भी अपनी राय रखते हुए कहा कि उनके लिए देश पहले आता है फिर बाकी सब बाद में… जब जॉन से ‘ए दिल है मुश्किल’ बहस पर यह पूछा गया कि वो […]
मुंबई : पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने की अनुमति मिलनी चाहिए या नहीं, इस बहस पर बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम ने भी अपनी राय रखते हुए कहा कि उनके लिए देश पहले आता है फिर बाकी सब बाद में…
जब जॉन से ‘ए दिल है मुश्किल’ बहस पर यह पूछा गया कि वो पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाना सही मानते हैं या नहीं, इस पर जॉन ने कहा, ‘‘मैं सोचता हूं कि इस बारे में काफी कुछ कहा जा चुका है, आप मीडिया के लोग चाहते हैं कि हम भी इसका हिस्सा बन जाए.”
जॉन यहां ‘फॉर्स 2′ का गीत ‘लाल रंग’ के लांचिंग के मौके पर बोल रहे थे. यह फिल्म 18 नवंबर को रिलीज हो रही है.
आपको बता दें कि अगले हफ्ते रिलीज़ होने जा रही फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर हो रहे विवादों के बीच निर्माता-निर्देशक करण जौहर समेत फिल्म के निर्माताओं ने गुरूवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. वहीं राजनाथ सिंह ने फिल्म निर्माताओं को राहत प्रदान करते हुए कहा है कि वे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे ताकि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ बिना किसी हिंसा और विवाद के रिलीज हो सके.