मुंबई: बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन ने उरी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारवालों की मदद करने का ऐलान किया है. लेकिन इसके लिए दर्शकों को उनकी आगामी फिल्म ‘शिवाय’ देखने होगी जो इस दीवाली पर रिलीज हो रही है. फिल्म में एरिका कार और सायशा सहगल भी मुख्य भूमिका में हैं.
अजय इनदिनों फिल्म के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्त हैं. हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में अजय देवगन ने कहा कि फिल्म के रिलीज के पहले दिन जिस भी शो का सबसे ज्यादा कलेक्शन होगा वो उरी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारवालों को दे दिया जायेगा. साथ ही अजय ने फ़िल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स को कलेक्शन भेजते रहने को भी कहा है.
इससे पहले भी सिनेमा ओनर्स एंड एग्ज़िबिटर्स ऑफ़ इंडिया ने सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स और प्रोड्यूसर्स को खत लिखकर फिल्मों के एक शो की कमाई को शहीद जवानों की फैमिली को देने की अपील की थी. इसके बाद ही अजय देवगन ने पहले शो के सबसे ज्यादा कलेक्शन को शहीद के परिवारों को देने का ऐलान किया.
बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर अजय देवगन ही है और कहानी भी उन्होंने खुद ही लिखी है. फिल्म में उन्होंने कई शानदार एक्शन सीन भी किये हैं. वहीं अजय की पत्नी काजोल भी फिल्म के प्रमोशन में उनका साथ दे रही है. दोनों के कई टीवी शोज में एकसाथ दिखन की उम्मीद है. फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होगी.