अजय नहीं चाहते अक्षय और उनकी फिल्म की टक्कर हो

मुंबई: अभिनेता अजय देवगन ने कहा है कि वह नहीं चाहते कि उनकी फिल्म ‘एक्शन जैक्सन’ की अक्षय कुमार की फिल्म ‘हॉलीडे’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर हो.दोनों ही फिल्में ‘एक्शन जैक्सन’ और ‘हॉलीडे’ 6 जून को रिलीज हो रही है. अजय ने कहा, ‘‘हम दोनों बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की टक्कर से बचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2014 6:01 PM

मुंबई: अभिनेता अजय देवगन ने कहा है कि वह नहीं चाहते कि उनकी फिल्म ‘एक्शन जैक्सन’ की अक्षय कुमार की फिल्म ‘हॉलीडे’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर हो.दोनों ही फिल्में ‘एक्शन जैक्सन’ और ‘हॉलीडे’ 6 जून को रिलीज हो रही है.

अजय ने कहा, ‘‘हम दोनों बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की टक्कर से बचना चाहते हैं. अक्षय और मैं इसमें शामिल नहीं हैं, हमारे निर्माता बैठकर इस मुद्दे का समाधान निकाल रहे हैं. हम दोनों चाहेंगे कि हमारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ना टकराएं.’’ इससे पहले अजय की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ और शाहरुख खान की फिल्म ‘जब तक है जान’ के एक ही दिन रिलीज होने से काफी विवाद हुआ था.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस मुद्दे पर अक्षय से बात करना चाहेंगे, 44 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘‘नहीं, क्योंकि हम जानते हैं कि हम दोनों इसमें (रिलीज की तारीख) में कहीं से भी शामिल नहीं है.’’ ‘हॉलीडे’ के निर्माताओं का कहना है कि उन्होंने फिल्म 6 जून को रिलीज करने की घोषणा पहले की थी जबकि देवगन गुट का कुछ और ही कहना है. अजय ने कहा, ‘‘हमने फिल्म 1 मई को रिलीज करने की घोषणा की थी, तब उन्होंने भी रिलीज के लिए वही तारीख घोषित की. हमने उनसे तारीख खिसकाने के लिए कहा. वह ऐसा नहीं कर सके, तो हमने 6 जून को फिल्म रिलीज करने के बारे में सोचा. इसके बाद हमें पता चला कि वह भी अब 6 जून को फिल्म रिलीज कर रहे हैं. हमे पता नहीं कि ये क्या हो रहा है.’’

Next Article

Exit mobile version