Loading election data...

आमिर ने किया खुलासा, अगर अभिनेता नहीं तो ये होते आज…

मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्म ‘3 इडियट्स’ में एक युवा और जिज्ञासु इंजीनियर की भूमिका निभा कर दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी थी. लेकिन .हाल ही उन्होंने खुलासा किया है कि उनका परिवार भी उन्हें इंजीनियर ही बनाना चाहता था. आमिर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘दंगल’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. निर्देशक ताहिर हुसैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 9:57 AM

मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्म ‘3 इडियट्स’ में एक युवा और जिज्ञासु इंजीनियर की भूमिका निभा कर दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी थी. लेकिन .हाल ही उन्होंने खुलासा किया है कि उनका परिवार भी उन्हें इंजीनियर ही बनाना चाहता था. आमिर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘दंगल’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं.

निर्देशक ताहिर हुसैन के बेटे और फिल्म निर्माता नासिर हुसैन के 51 वर्षीय भतीजे आमिर ने खुलासा किया कि फिल्मों की पृष्ठिभूमि वाले परिवार से होने के बावजूद उनका परिवार बॉलीवुड में उनके आने के विचार के खिलाफ था क्योंकि उनके परिवार को फिल्मी करियर उतार-चढ़ाव वाला लगता था.
उन्होंने 18वें जियो मामी मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान कहा, ‘उस समय लगभग हर किसी को लगता था कि करियर के लिए फिल्म इंडस्टरी अच्छी जगह नहीं है. मेरे अपना परिवार, नासिर साहब (नासिर हुसैन) और पापा जान मुझे कह रहे थे, ‘नहीं, फिल्मों में मत जाओ’. दोनों फिल्म निर्माता मुझे फिल्मों में नही जाने के लिए कह रहे थे.’
उन्होंने कहा, ‘चाचा जान (नासिर), अब्बा और अम्मी को लगता था कि यह उतार चढाव से भरा हुआ पेशा है.’ आमिर ने कहा कि उनका परिवार चाहता था कि वह कुछ ऐसा करें जो अधिक ‘स्थिर’ हो. उन्होंने कहा, ‘वे हमें जीवन में अधिक स्थिर देखना चाहते थे. वह चाहते थे कि मैं ऐसे पेशे में जाउं जो अधिक स्थिर हो जैसे इंजीनियर, डॉक्टर, चार्टर्ड एकाउंटेंट का पेशा.’
आमिर ने कहा कि फिर भी उन्होंने बिना किसी को कुछ बताये फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) में प्रवेश ले लिया था.

Next Article

Exit mobile version