”कहानी 2” का ट्रेलर रिलीज, शानदार एक्टिंग करती दिखीं विद्या बालन

अभिनेत्री विद्या बालन की आगामी संस्‍पेंस-थ्रिलर फिल्‍म ‘कहानी 2’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. विद्या इस ट्रेलर में फिर एकबार इटेंस लुक में नजर आ रही है. कुछ दिनों पहले ही फिल्‍म का पोस्‍टर रिलीज किया गया था जिसमें उन्‍हें ‘वान्‍टेड’ दिखाया गया था. फिल्‍म में वि़द्या वॉन्‍टेड क्रिमिनल के किरदार में नजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 5:21 PM

अभिनेत्री विद्या बालन की आगामी संस्‍पेंस-थ्रिलर फिल्‍म ‘कहानी 2’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. विद्या इस ट्रेलर में फिर एकबार इटेंस लुक में नजर आ रही है. कुछ दिनों पहले ही फिल्‍म का पोस्‍टर रिलीज किया गया था जिसमें उन्‍हें ‘वान्‍टेड’ दिखाया गया था.

फिल्‍म में वि़द्या वॉन्‍टेड क्रिमिनल के किरदार में नजर आयेंगी. फिल्‍म में पुलिस विद्या को अपहरण और हत्‍या के मामले में ढूढ़ रही है. वहीं विद्या की शानदार एक्टिंग की एक झलक इस ट्रेलर में दिख रही है जिससे यह उम्‍मीद जताई जा रही है कि इस साल एक और बेहतरीन फिल्‍म देखने को मिलेगी.

फिल्‍म का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया था, जिन्‍होंने इससे पहले ‘कहानी’ बनाई थी जो बॉक्‍स-ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्‍म में विद्या के अलावा अर्जुन रामपाल और जुगल हंसराज भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म का ट्रेलर बेहद दमदार लग रहा है.

इस फिल्‍म में विद्या नॉन-ग्‍लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. सूत्रों की मानें तो विद्या ने किसी मेकअप आर्टिस्‍ट से मदद नहीं ली है, बल्कि खुद ही अपने गेटअप को लेकर तय किया कि वो कैसा दिखना चाहती हैं. विद्या ने फिल्‍म में सिर्फ उतना ही मेकअप किया है जितनी जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version