CONFIRMED: पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी ”ऐ दिल है मुश्किल” और ”शिवाय”
इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही दो बड़ी फिल्में ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘शिवाय’ पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी. फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने कंफर्म करते हुए ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. दोनों ही देशों के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ और करण जौहर की ‘ऐ दिल […]
इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही दो बड़ी फिल्में ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘शिवाय’ पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी. फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने कंफर्म करते हुए ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. दोनों ही देशों के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ और करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी.
बता दें कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में फिल्मों की रिलीज पर बैन को हवा तब लगी जब भारतीय फिल्म निर्माताओं के संगठन (इम्पा) ने पाक कलाकारों और टेक्नीशियनों के काम करने पर तब तक के लिए रोक लगा दी, जब तक दोनों देशों की स्थिति नॉर्मल न हो जाये. वहीं कुछ दिनों पहले अजय देवगन की तरफ से भी यह साफ किया गया था कि वो अपनी फिल्म ‘शिवाय’ को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करेंगे.
इससे पहले भी करण की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज को लेकर जमकर विरोध हुआ था क्योंकि फिल्म में पाक कलाकार फवाद खान हैं. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने फिल्म को रिलीज न करने की धमकी भी दी थी. यह फैसला भारत में हुए उरी हमले के बाद हुआ था. पिछले दिनों फिल्मकार और फिल्म ऐंड टेलिविजन प्रड्यूसर्स गिल्ड के अध्यक्ष मुकेश भट्ट ने करण जौहर के साथ महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस से मुलाकात की थी जिसके बाद मनसे ने अपना विरोध वापस ले लिया था.
बता दें कि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा और फवाद खान मुख्य भूमिका में हैं. वहीं ‘शिवाय’ में अजय देवगन के अलावा सायशा सहगल और एरिका कार हैं. ‘शिवाय’ के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर खुद अजय देवगन ही हैं.