कराची : पाकिस्तान और भारत के बीच संयुक्त फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए आमंत्रित की गईं जानी मानी भारतीय अभिनेत्री शबाना आजमी सिंध उत्सव में भाग लेने के लिए यहां पहुंची हैं.
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने 63 वर्षीय अभिनेत्री को उत्सव में भाग लेने के लिए विशेष रुप से आमंत्रित किया है.
उन्होंने कहा कि यदि उन्हें किसी पाकिस्तानी फिल्म में अभिनय करने का प्रस्ताव मिलता है तो वह उस पर गंभीरता से विचार करेंगी क्योंकि यदि पटकथा और विषय मजबूत है तो एक पेशेवर अभिनेता के तौर पर वह कहीं भी काम करने के लिए तैयार हैं.शबाना इस समापन समारोह के अलावा उत्सव के कई अन्य अहम समारोहों में भी भाग लेंगी.