जानें, ‘ऐ दिल है मुश्किल” विवाद पर क्या बोले करण के ”स्टूडेंट” सिद्धार्थ मल्होत्रा ?
नयी दिल्ली: अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना है कि करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर पैदा विवाद ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है. सिद्धार्थ ने फिल्म ‘कपूर एंड संस’ में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान संग काम किया है.‘ऐ दिल है मुश्किल’ में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन और फवाद ने अभिनय किया […]
नयी दिल्ली: अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना है कि करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर पैदा विवाद ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है. सिद्धार्थ ने फिल्म ‘कपूर एंड संस’ में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान संग काम किया है.‘ऐ दिल है मुश्किल’ में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन और फवाद ने अभिनय किया है.
राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने पाकिस्तानी कलाकारों वाली इस फिल्म की रिलीज रोकने की धमकी दी थी. हालांकि राज्य सरकार के हस्तक्षेप के बाद मनसे ने इस शर्त पर फिल्म के शांतिपूर्वक रिलीज पर सहमति जताई कि वे भविष्य में पाकिस्तान के किसी कलाकार को फिल्म में नहीं लेंगे.
सिद्धार्थ ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारा उद्योग किस तरह से बडे राष्ट्रीय मुद्दों में शामिल हो रहा है, मुझे लगता है कि फिल्में कभी इसका हिस्सा नहीं थीं. मुझे लगता है कि उद्योग हमेशा आतंकवाद के खिलाफ खडा हुआ है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘फिल्म निर्माता (जौहर) ने अलग माहौल में यह फिल्म बनाई है. इस फिल्म को पूरा होने में एक साल का वक्त लगा और अभिनेता (फवाद) की मेरे साथ भी एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने बहुत प्यार दिया और पसंद किया.’ बता दें कि सिद्धार्थ ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.