विरोध के बीच रिलीज हुई ”ऐ दिल है मुश्किल”, सिनेमाघरों के बाहर कड़ा इंतजाम
नयी दिल्ली: करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ आज रिलीज हो गई है. वहीं फिल्म के विरोध में महाराष्ट्र के कल्याण में संभाजी बिग्रेड के लोग सिनेमाघरों के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा पटना में भी फिल्म की रिलीज पर विरोध हो रहा है. दूसरी तरफ विरोध के मद्देनजर दिल्ली में […]
नयी दिल्ली: करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ आज रिलीज हो गई है. वहीं फिल्म के विरोध में महाराष्ट्र के कल्याण में संभाजी बिग्रेड के लोग सिनेमाघरों के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा पटना में भी फिल्म की रिलीज पर विरोध हो रहा है. दूसरी तरफ विरोध के मद्देनजर दिल्ली में मल्टीप्लेक्स के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान मुख्य भूमिका में हैं.
Protest against the release of 'Ae Dil Hai Mushkil' in Patna, Bihar. #ADHM pic.twitter.com/eW1uuKKgkI
— ANI (@ANI) October 28, 2016
Heavy security deployed outside multiplexes in Delhi as 'Ae Dil Hai Mushkil' hit the box office. #ADHM pic.twitter.com/UUyxxTPYCU
— ANI (@ANI) October 28, 2016
Sambhaji Brigade protest against the release of 'Ae Dil Hai Mushkil' in Kalyan, Maharashtra. #ADHM pic.twitter.com/XCzJwmjF4I
— ANI (@ANI) October 28, 2016
इससे पहले भी ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज को लेकर जमकर विरोध हुआ था क्योंकि फिल्म में पाक कलाकार फवाद खान हैं. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने फिल्म को रिलीज न करने की धमकी भी दी थी. यह फैसला भारत में हुए उरी हमले के बाद हुआ था. पिछले दिनों फिल्मकार और फिल्म ऐंड टेलिविजन प्रड्यूसर्स गिल्ड के अध्यक्ष मुकेश भट्ट ने करण जौहर के साथ महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस से मुलाकात की थी जिसके बाद मनसे ने अपना विरोध वापस ले लिया था.
मनसे ने यह भी कहा था कि जो भी प्रोड्यूसर अपनी फिल्म में पाक कलाकारों के साथ काम करेंगे, उन्हें 5 करोड़ रुपये आर्मी रिलीफ फंड में देना होगा. मनसे ने आगे यह भी कहा कि वह अब ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का विरोध नहीं करेगी. दरअसल पिछले माह जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के कैंप में हुए आतंकवादी हमले में 19 जवान शहीद हो गये थे. इस हमले के बाद मनसे ने जनता के गुस्से को ध्यान में रखते हुए कहा था कि पाक कलाकारों को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए.