इस फिल्म के लिए जर्मनी में घुड़सवारी की ट्रेनिंग लेंगी ”क्वीन” कंगना रनौत
मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत जल्द ही रानी लक्ष्मीबाई पर बनने जा रही बायोपिक के लिए जर्मनी में घुड़सवारी की ट्रेनिंग लेंगी. कंगना इस फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार नि भाती नजर आयेंगी. कंगना फिलहाल अमेरिका में हंसल मेहता की फिल्म ‘सिमरन’ की शूटिंग कर रहीं हैं. रानी लक्ष्मीबाई पर बन रही इस पीरियड ड्रामा […]
मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत जल्द ही रानी लक्ष्मीबाई पर बनने जा रही बायोपिक के लिए जर्मनी में घुड़सवारी की ट्रेनिंग लेंगी. कंगना इस फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार नि भाती नजर आयेंगी. कंगना फिलहाल अमेरिका में हंसल मेहता की फिल्म ‘सिमरन’ की शूटिंग कर रहीं हैं.
रानी लक्ष्मीबाई पर बन रही इस पीरियड ड्रामा फिल्म का निर्देशन केतन मेहता कर रहे हैं. ‘क्वीन’ अभिनेत्री के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘कंगना इस समय ‘सिमरन’ की शूटिंग कर रही हैं जिसके बाद वह फिल्म का प्रचार करेंगी. इसके बाद वह ‘रंगून’ का प्रचार करेंगी जो फरवरी में रिलीज हो रही है. वह जर्मनी में (घुडसवारी का) एक क्रैश कोर्स करेंगी जहां वह एक अस्तबल में समय गुजारेंगी.’
उन्होंने आगे बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 से 20 दिन तक चलेगा जिसमें कंगना घुड़सवारी की बारीकियां सीखेंगी. 28 वर्षीय कंगना अगले साल मार्च महीने के अंत में केतन मेहता की फिल्म की शूटिंग शुरु कर देंगी. इस फिल्म के अलावा कंगना विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘रंगून’ में भी मुख्य भूमिका निभानेवाली हैं. फिल्म में उनके अलावा अभिनता सैफ अली खान और शाहिद कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं.