कुछ इस तरह दिवाली का त्‍योहार मनायेंगी अनुष्‍का शर्मा

मुंबई: बॉलीवुड के सितारे रोशनी का यह त्यौहार अपने परिजनों के साथ मनाएंगे. कई लोग दोस्तों और परिजनों के लिए पार्टी भी रखेंगे. बच्चन परिवार हर साल की तरह इस बार भी जुहू स्थित जलसा मे दीपावली पार्टी का आयोजन करेगा. इसमें कई बॉलीवुड सितारे शामिल होंगे. वहीं अनुष्‍का शर्मा इस बार दीवाली को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2016 4:47 PM

मुंबई: बॉलीवुड के सितारे रोशनी का यह त्यौहार अपने परिजनों के साथ मनाएंगे. कई लोग दोस्तों और परिजनों के लिए पार्टी भी रखेंगे. बच्चन परिवार हर साल की तरह इस बार भी जुहू स्थित जलसा मे दीपावली पार्टी का आयोजन करेगा. इसमें कई बॉलीवुड सितारे शामिल होंगे. वहीं अनुष्‍का शर्मा इस बार दीवाली को लेकर खासा उत्‍साहित हैं.

अनुष्‍का ने कहा, ‘पिछली बार मैं अच्छी तरह से तैयार नहीं हो पाई थी लेकिन इस बार नए कपड़े पहनूंगी. यह त्यौहार अपने परिजनों के साथ वक्त बिताने का होता है. मैं सभी भारतीयों से शोरगुल मुक्त दीपावली मनाने की गुजारिश करती हूं. यह रोशनी का त्यौहार है, हमें पटाखे जलाने की जरुरत नहीं है.’

सुपरस्टार शाहरुख खान फिलहाल इम्तियाज अली की फिल्म ‘द रिंग’ की शूटिंग बुडापेस्ट में कर रहे हैं लेकिन अपने परिजनों और दोस्तों के साथ त्यौहार मनाने के लिए वे मुंबई लौट सकते हैं. सलमान भी दीपावली परिजनों के साथ ही मनायेंगे.

विद्या बालन कहती हैं, ‘व्यक्तिगत रुप से मुझे लगता है कि घरों की सफाई करने का अर्थ है कि जो बीत गया उसे भूल जाएं और नए के लिए जगह बनाएं.’ अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए उन्होंने कहा कि ‘दीपावली पर सभी संबंधियों, दोस्तों और पडोसियों के साथ मुलाकात करते थे.’

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण बंगलूर में अपने घर जाएंगी. उन्होंने कहा, ‘मैं ‘पद्मावती’ के काम में डूब जाउं उससे पहले अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताना चाहती हूं.’ अपनी फिल्म ‘दंगल’ के हाल ही में जारी ट्रेलर पर मिल रही अच्छी प्रतिक्रियाओं से खुश अभिनेता आमिर खान अपने परिवार और करीबी दोस्तों को इस दिन पार्टी देने वाले हैं.

रितिक रोशन अपन बच्चों के साथ दीपावली मनाएंगे. यरवदा जेल से रिहाई के बाद संजय दत्त की यह पहली दीपावली है इसलिए यह उनके लिए खास है. वे अपनी पत्‍नी मान्‍यता और दोनों बच्‍चों के साथ दिवाली मनानेवाले हैं.

Next Article

Exit mobile version