बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं. इनदिनों वे अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर चर्चा में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. ऐश्वर्या ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत वर्ष 1997 में तमिल फिल्म ‘इरुवर’ से की थी. उन्होंने 1998 में फिल्म ‘जींस’ से बॉलीवुड में कदम रखा. लेकिन उन्हें सफलता मिली संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ से. इस फिल्म में सलमान खान और ऐश्वर्या की जोड़ी नजर आई थी.इस फिल्म के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी और दोनों के प्यार के चर्चे होने लगे. कहा जाता है कि सलमान ऐश्वर्या की निजी जिंदगी में कुछ ज्यादा ही दखल देने लगे थे जिसके बाद दोनों के बीच दूरियां आने लगी और वर्ष 2002 में यह रिश्ता टूट गया. जानें ऐश्वर्या के बारे में 10 बातें…
1. ऐश्वर्या राय का जन्म 1 नवम्बर 1973 को मैंगलूर (कर्नाटक) में हुआ था. ऐश्वर्या के पिता कृष्णराज राय पेशे से मरीन इंजीनियर हैं और माता वृंदा राय एक लेखिका हैं. ऐश के बडे भाई आदित्य राय है. ऐश्वर्या की मातृ भाषा तुलु है. इसके अलावा उन्हें कन्नड़, हिन्दी, मराठी, अंग्रेजी और तमिल भाषायें भी आती है.
2. ऐश्वर्या राय की प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद (आंध्र प्रदेश) में हुई. इसके बाद मे उनका परिवार मुंबई आकर बस गया. मुंबई में उन्होने शांता-क्रूज स्थित आर्य विद्या मंदिर और बाद मे डी जी रुपारेल कालेज कॉलेज, माटूंगा मे पढा़ई की. पढा़ई के दौरान ही उन्हें मॉडलिंग के भी प्रस्ताव भी आने लगे थे.
3. ऐश्वर्या ने पहला विज्ञापन कैमिल ब्रैंड के लिए किया था और उस समय वे सिर्फ 9वीं क्लास में थीं. इसके बाद वो कोक, फूजी और पेप्सी के विज्ञापन में दिखीं. इससे आप समझ सकते हैं कि ऐश्वर्या की इमेज कितनी स्ट्रांग होगी कि उन्होंने दो राइवल ब्रांड्स का विज्ञापन किया.
4. वर्ष 1994 में ऐश्वर्या ने ‘मिस वर्ल्ड’ के खिताब जीता था. कहा जाता है कि इस इवेंट के होस्ट ने ऐश्वर्या से डेट के लिए पूछा था, लेकिन ऐश्वर्या ने उन्हें मना कर दिया था.
5. अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाली ऐश्वर्या को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं थी. वे तो आर्किटेक्ट बनने का सपना था. लेकिन जब उन्हें मॉडलिंग के ऑफर्स आने लगे तो उनकी दिलचस्पी इस ओर जागी. ऐश के मॉडल बनने का श्रेय उनके इंग्लिश के प्रोफेसर को जाता है. वे अक्सर उनकी फोटो खींचा करते थे.
6. ऐश्वर्या अपनी खूबसूरती से लाखों को दिलों को अपना दीवाना बना चुकी हैं. सलमान और ऐश्वर्या के प्रेम के किस्सों ने खूब चर्चा बटोरी थी. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था और दर्शकों ने दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को भी बेहद पसंद किया था. सलमान ने रिश्ता टूटने के बाद ऐश्वर्या का नाम विवेक ओबरॉय के साथ भी जुड़ा लेकिन सबको चौंकाते हुए वर्ष 2007 में ऐश्वर्या ने जूनियर बच्चन का हाथ थाम लिया.
7. ऐश्वर्या पहली भारतीय अभिनेत्री हैं जिनकी मूर्ति मैडम तुसाद म्यूजियम में सबसे पहले लगाई गई थी. ऐश्वर्या को इतिहास की किताबें पढ़ने का बेहद शौक है. जब भी उन्हें खाली समय मिलता है कि वे किताबें पढ़ती हैं.
8. ऐश्वर्या ने देवदास, गुरु, मोहब्बतें, ताल और धूम-2 जैसी हिट फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों में शामिल कर दिया. ऐश को बॉलीवुड की सबसे महंगी हीरोइन का खिताब भी मिल चुका है. बॉलीवुड में दस्तक देने से पहले ही ऐश के हुस्न के चर्चे आम थे.
9. टाइम्स पत्रिका ने ऐश को अपने फ्रंट पेज पर भी जगह दी थी. ऐश बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बहू हैं. उनकी एक खूबसूरत सी बेटी आराध्या भी है जो कई मौकों पर ऐश्वर्या संग नजर आती हैं.
10. ऐश्वर्या ने लंबे समय से पर्दे से दूर रहने के बाद एकबार फिर धमाकेदार वापसी की है. उन्होंने पिछले साल संजय गुप्ता फिल्म ‘जज्बा’ से वापसी की. इसके बाद वे इस साल फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में नजर आई हैं जो पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में एकबार फिर उनकी शानदार अदाकारी और खूबसूरती की झलक दिख रही है. हमारी ओर से भी ऐश्वर्या को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई.