13 साल एकसाथ रहने के बाद गौतमी और कमल हासन का रिश्‍ता टूटा

चेन्नई: दक्षिण भारतीय अभिनेता कमल हासन और अभिनेत्री गौतमी तडीमल्ला 13 साल साथ रहने के बाद अलग हो गये हैं. गौतमी ने कमल से अलग होने की पुष्टि अपने ब्‍लॉग पर की है. गौतमी ने ‘लाइफ एंड डिसीजंस’ शीर्षक वाले अपने ब्‍लॉग में लिखा दिल को तोड़ देने वाली इस सच्‍चाई को स्‍वीकारने और इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 5:48 PM

चेन्नई: दक्षिण भारतीय अभिनेता कमल हासन और अभिनेत्री गौतमी तडीमल्ला 13 साल साथ रहने के बाद अलग हो गये हैं. गौतमी ने कमल से अलग होने की पुष्टि अपने ब्‍लॉग पर की है. गौतमी ने ‘लाइफ एंड डिसीजंस’ शीर्षक वाले अपने ब्‍लॉग में लिखा दिल को तोड़ देने वाली इस सच्‍चाई को स्‍वीकारने और इस फैसले तक पहुंचने में उन्‍हें लंबा समय लगा. बता दें कि गौतमी और कमल हासन वर्ष 2005 से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.

गौतमी ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, ‘आज यह बताते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है कि अब मैं और श्रीमान हासन साथ नहीं हैं. लगभग 13 साल के साथ के बाद मुझे यह फैसला लेना पडा है जो मेरे जीवन के सबसे ज्यादा दुख पहुंचाने वाले फैसलों में से एक है.’ गौतमी और कमल हासन ने हाल ही में आई ‘पापनासाम’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है.

गौतमी ने वर्ष 1998 में बिजनेसमैन संदीप भाटिया से शादी की थी. लेकिन वर्ष 1999 में गौतमी और संदीप का तलाक हो गया. दोनों की एक बेटी सुब्‍बालक्ष्‍मी है.

कमल हासन की भी दो शादियां हुई थी लेकिन दोनों ही सफल नहीं रही थीं. उन्‍होंने वर्ष 1978 में नृत्‍यांगना वाणी गणपति से शादी की थी जो 10 साल बाद टूट गई थी. इसके बाद कमल ने अभिनेत्री सारिका से शादी की. दोनों की दो बेटियां श्रुति हासन और अक्षरा हासन हैं. लेकिन कमल और सारिका ने भी वर्ष 2004 में तलाक ले लिया.

कैंसर से उबर चुकी गौतमी ने कहा कि हमारे रास्ते अलग हो चुके हैं इस सचाई को स्वीकार करने में मुझे कई साल का वक्त लगा. तीन महीने पहले खबर आई थी कि गौतमी और कमल हासन की बेटी श्रुति के बीच उनकी फिल्म ‘शाबाश नायडू’ के निर्माण के दौरान गंभीर मतभेद उभरे हैं. गौतमी ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं हैं कि वे हासन की बहुत बडी प्रशंसक हैं.

Next Article

Exit mobile version