ऋतिक ने फिल्म ‘शुद्धि’ में काम करने से मना कर दिया
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने करण जौहर की फिल्म ‘शुद्धि’ में काम करने से मना कर दिया है. बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार करण जौहर ऋतिक रोशन को लेकर ‘शुद्धि’ नाम की एक फिल्म बनाने वाले थे. इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्र करने वाले थे. करण मल्होत्र ने इसके पहले करण जौहर निर्मित फिल्म ‘अग्निपथ’ […]
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने करण जौहर की फिल्म ‘शुद्धि’ में काम करने से मना कर दिया है. बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार करण जौहर ऋतिक रोशन को लेकर ‘शुद्धि’ नाम की एक फिल्म बनाने वाले थे. इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्र करने वाले थे. करण मल्होत्र ने इसके पहले करण जौहर निर्मित फिल्म ‘अग्निपथ’ का निर्देशन किया था जिसमें ऋतिक रोशन ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
ऋतिक ने कहा कि मैं अब शुद्धि का हिस्सा नहीं हूं. मैं दोनों करण को अपनी शुभकामनाएं देता हूं. शुद्धि मील का पत्थर साबित होगी. उल्लेखनीय है कि शुद्धि में ऋतिक के अपोजिट करीना कपूर का चयन किया गया था। बताया जाता है कि शुद्धि पुर्नजन्म पर आधारित फिल्म है. चर्चा है कि अब ऋतिक की जगह रनवीर सिंह शुद्धि में काम कर सकते हैं.