आशा भोसले मई में डच मैट्रोपोल बैंड के साथ करेंगी कार्यक्रम
मुंबई :सुर साम्राज्ञी आशा भोसले मई में दो बार की ग्रैमी पुरस्कार विजेता डच मैट्रोपोल बैंड के साथ एक संगीत दौरा करने जा रही हैं. आशा (80) ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा है, मैं इस मिश्रित बैंड के साथ एम्सटर्डम, द हेग और पेरिस में क्रमश: 3, 4 और 8 मई को अपना कार्यक्रम […]
मुंबई :सुर साम्राज्ञी आशा भोसले मई में दो बार की ग्रैमी पुरस्कार विजेता डच मैट्रोपोल बैंड के साथ एक संगीत दौरा करने जा रही हैं. आशा (80) ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा है, मैं इस मिश्रित बैंड के साथ एम्सटर्डम, द हेग और पेरिस में क्रमश: 3, 4 और 8 मई को अपना कार्यक्रम पेश करूंगी. उन्होंने हाल ही में ग्लोबल इंडियन संगीत अकादमी पुरस्कार (2014) में अपने स्वर्गीय पति और महान संगीतकार आरडी बर्मन को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने ट्वीट किया, शुक्रिया, आप सभी को पुरस्कार समारोह पसंद करने के लिए. यह मेरी एक छोटी सी श्रद्धांजलि महान पंचम को थी. हम सब जानते है कि हम उन्हें कितना याद करते हैं.