अवार्ड्स पर शक होता है रणवीर सिंह को
कई पुरस्कार समारोह में शामिल हो चुके अभिनेता रणवीर सिंह कहते हैं कि कभी-कभी वह पुरस्कार समारोह पर बहुत यकीन नहीं कर पाते. रणवीर ने बताया, "मैं कभी-कभी पुरस्कारों को संदेहास्पद पाता हूं. कई दफा मैं विजेताओं की सूची देख हैरान हुआ..कई दफा इसने भी मुझ पर आंखें तरेरी, लेकिन यह सब व्यक्तिपरक है. मेरे […]
कई पुरस्कार समारोह में शामिल हो चुके अभिनेता रणवीर सिंह कहते हैं कि कभी-कभी वह पुरस्कार समारोह पर बहुत यकीन नहीं कर पाते. रणवीर ने बताया, "मैं कभी-कभी पुरस्कारों को संदेहास्पद पाता हूं. कई दफा मैं विजेताओं की सूची देख हैरान हुआ..कई दफा इसने भी मुझ पर आंखें तरेरी, लेकिन यह सब व्यक्तिपरक है. मेरे लिए पुरस्कारों का मतलब है लाइव प्रस्तुति. मुझे लाइव प्रस्तुतियां पसंद हैं."
रणवीर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि ‘लुटेरा’ असफल फिल्म थी. निर्माताओं ने इससे काफी धन कमाया था और यह एक अच्छी फिल्म है. यह फिल्म पिछले साल रिलीज हुई सभी फिल्मों से तकनीकी आधार पर सबसे अच्छी फिल्म थी. मुझे लगता है कि विक्रमादित्य निर्देशन के वर्ग में नॉमिनेशन के हकदार थे.’
रणवीर सिंह ने कहा कि देखने में लगता है कि ये बहुत ही आसान है अवॉर्ड फंक्शन होस्ट करना लेकिन ये बहुत मुश्किल काम है स्टेज पर खड़े होकर होस्ट करना और लोगों को इंगेज किये रखना. लेकिन अपने बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर से रणवीर सिंह ने अपने पहले अवॉर्ड फँक्शन को यादगार बना दिया.