तो इसलिए कैटरीना ने दी शाहरुख की फिल्‍म बीच में छोड़ने की धमकी

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ की कैटफाइट से तो सब वाकिफ ही है. इसी बीच कैटरीना ने शाहरुख खान अभिनीत आनंद एल रॉय की फिल्‍म को बीच में ही छोड़ने की धमकी दे दी है. वजह है दीपिका पादुकोण. कैटरीना को अभी सबसे ज्‍यादा जरुरत है एक हिट फिल्‍म की. जिसके लिए उन्‍हें थोड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 4:51 PM

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ की कैटफाइट से तो सब वाकिफ ही है. इसी बीच कैटरीना ने शाहरुख खान अभिनीत आनंद एल रॉय की फिल्‍म को बीच में ही छोड़ने की धमकी दे दी है. वजह है दीपिका पादुकोण. कैटरीना को अभी सबसे ज्‍यादा जरुरत है एक हिट फिल्‍म की. जिसके लिए उन्‍हें थोड़ा एडजस्‍ट कर लेना चाहिए, लेकिन लगता है कि वो इसके लिए तैयार नहीं है.

दरअसल आनंद एल रॉय को अपनी फिल्‍म के लिए दो हीरोइन चाहिए. कैटरीना को इस फिल्‍म के लिए कंफर्म माना जा रहा है, वहीं दूसरी अभिनेत्री के लिए बार-बार दीपिका पादुकोण को नाम सामने आ रहा है. आनंद एल रॉय भले ही अपनी इस स्‍टार कास्‍ट को लेकर बेहद खुश हैं लेकिन कैटरीना और दीपिका एकसाथ काम करेंगी या नहीं यह तो आनेवाला वक्‍त ही बतायेगा.

दोनों की कैटफाइट तो काफी पहले से चली आ रही है. कारण है रणबीर कपूर. रणबीर और दीपिका एकदूसरे को डेट कर चुके है यह बात तो सब जानते ही हैं. फिर दीपिका से अलग होने के बाद उन्‍होंने कैटरीना का हाथ थामा था. इधर दीपिका और रणबीर ने दुश्‍मनी खत्म करते हुए कंफर्ट लेवेल बना लिया है तो वहीं कैटरीना और रणबीर एकदूसरे से अलग हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version