प्रियंका संग अनबन की खबरों पर दीपिका ने तोड़ी चुप्‍पी, जानें क्‍या कहा ?

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण प्रियंका चोपड़ा इनदिनों अपने हॉलीवुड प्रोजेक्‍ट्स को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. इसी बीच अफवाहों को बाजार गर्म है कि हॉलीवुड फिल्‍म साइन करने के बाद दोनों के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. इन खबरों के मद्देनजर हाल ही में दीपिका ने उनके और प्रियंका के बीच कोल्‍डवार की खबरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2016 12:35 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण प्रियंका चोपड़ा इनदिनों अपने हॉलीवुड प्रोजेक्‍ट्स को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. इसी बीच अफवाहों को बाजार गर्म है कि हॉलीवुड फिल्‍म साइन करने के बाद दोनों के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. इन खबरों के मद्देनजर हाल ही में दीपिका ने उनके और प्रियंका के बीच कोल्‍डवार की खबरों पर चुप्‍पी तोड़ी है.

दीपिका-प्रियंका की शानदार बॉन्डिंग फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ के दौरान देखने को मिली थी. दोनों ने एकदूसरे के साथ ली गई कई तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. वहीं फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान प्रियंका विदेश में थी और इसका पूरा जिम्‍मा दीपिका और रणवीर सिंह पर था. हाल ही में दीपिका ने एक इंटरव्‍यू में अपने और प्रियंका के बारे में कई बातें बताई.

दीपिका ने कहा,’ हम दोनों के बीच सब कुछ ठीकठाक है. हम दोनों की फिल्‍मों की शुरुआत भी अलग ही तरह से हुई थी. मुझे याद है जब प्रियंका मिस वर्ल्‍ड बनीं थी तब मैं स्‍कूल में थी. मैं उन्‍हें कई सालों से जानती हूं आज भी कुछ नहीं बदला है. प्रियंका और मेरा दोनों का लक्ष्‍य पूरी तरह से अलग है.’

बता दें कि दीपिका जल्‍द ही अपनी पहली हॉलीवुड फिल्‍म ‘ट्रि‍पलएक्‍स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में विन डीजल संग नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म को ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसें दर्शकों ने बेहद पसंद किया है फिल्‍म अगले साल 19 फरवरी को रिलीज होनेवाली है. वहीं प्रियंका भी अपनी पहली हॉलीवुड फिल्‍म ‘बेवॉच’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्म में ड्वेन जॉनसन भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म अगले साल 19 मई को रिलीज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version