फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में ऐश के अभिनय पर क्या है अभिषेक की राय

मुंबई : फिल्म "ऐ दिल है मुश्किल " अच्छी कमाई कर रही है. इस फिल्म के विवादों को दरकिनाकर कर दें तो इसके बाद किसी की चर्चा हुई तो वो थीं एश्वर्या राय बच्चन. फिल्म में रणवीर कपूर और उनके बीच फिल्माये गये दृश्यों की खूब चर्चा हुई. इस फिल्म में एश्वर्या का किरदार बेहद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2016 11:34 AM

मुंबई : फिल्म "ऐ दिल है मुश्किल " अच्छी कमाई कर रही है. इस फिल्म के विवादों को दरकिनाकर कर दें तो इसके बाद किसी की चर्चा हुई तो वो थीं एश्वर्या राय बच्चन. फिल्म में रणवीर कपूर और उनके बीच फिल्माये गये दृश्यों की खूब चर्चा हुई. इस फिल्म में एश्वर्या का किरदार बेहद संजीदा है. उन्होंने एक शायर की भूमिका निभायी है.

फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर खूब चर्चा हुई अब इस फिल्म पर अभिषेक बच्चन ने भी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि व्यस्त होने के कारण फिल्म अबतक नहीं देख पाया हूं लेकिन जितने भी दृश्य मैंने बनते वक्त या ट्रेलर में देखा है उसमें एश्वर्या बेहद सुंदर लग रहीं हैं . मुझे जैसे ही वक्त मिलेगा मैं यह फिल्म जरूर देखूंगा.
फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में रणवीर और एश्वर्या के कुछ दृश्यों की चर्चा जोरों पर है. हाल में ही जया बच्चन ने भी फिल्म के बदलते स्वरूप की चर्चा की थी. उन्होंने फिल्मों के गिरते स्तर पर उन्होंने कहा था कि शर्म नाम की चीज ही नहीं बची है सिनेमा में. 18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल के दौरान उनका एक बयान ऐश्वर्या के बोल्ड अवतार पर टिप्पणी करने से जोड़ा जा रहा है.
इस फेस्टिवल के दौरान जया बच्चन ने कहा कि एक समय था जब इंडियन फिल्ममेकर फिल्मों में आर्ट का नमूना पेश करते थे. लेकिन आजकल प्यार को नुमाइश की तरह पेश किया जाना स्मार्ट वर्क कहलाता है. शर्म नाम की तो चीज ही नहीं है. फिल्मों के जरिए बिजनेस करना, पहले वीकेंड पर 100 करोड़ रुपये कमाना ही सिर्फ एक मकसद नजर आता है. जया के इस बयान को कई तरह के कोट किया गया खबर थी कि उन्होंने इस कमेंट के माध्यम से सीधे तौर पर ना सही लेकिन इशारों में किसी को संदेश देने की कोशिश की है.

Next Article

Exit mobile version