10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्‍या विद्या बालन के लिए लकी साबित होगी यह तारीख, इससे पहले ”द डर्टी पिक्‍चर” भी…

किसी भी बॉलीवुड फिल्‍म के लिए रिलीज डेट बहुत मायने रखती है. किसी खास डेट पर फिल्‍म हिट हो जाये तो फिल्‍ममेकर्स के साथ-साथ एक्टर्स भी उसे डेट को लकी मानने लगते हैं. विद्या बालन का भी 2 दिसंबर के साथ कुछ ऐसा ही रिश्‍ता है. इनदिनों विद्या अपनी आगामी फिल्‍म ‘कहानी 2’ के लेकर […]

किसी भी बॉलीवुड फिल्‍म के लिए रिलीज डेट बहुत मायने रखती है. किसी खास डेट पर फिल्‍म हिट हो जाये तो फिल्‍ममेकर्स के साथ-साथ एक्टर्स भी उसे डेट को लकी मानने लगते हैं. विद्या बालन का भी 2 दिसंबर के साथ कुछ ऐसा ही रिश्‍ता है. इनदिनों विद्या अपनी आगामी फिल्‍म ‘कहानी 2’ के लेकर खासा सुर्खियों में हैं.

2 दिसंबर 2011 को विद्या की फिल्‍म ‘द डर्टी पिक्‍चर’ रिलीज हुई. यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और विद्या को भी उनकी एक्टिंग के लिए खूब सराहा गया था. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से नवाजा गया था. ‘द डर्टी पिक्‍चर’ के रिलीज के दिन ही उनकी फिल्‍म ‘कहानी’ का पहला पोस्‍टर जारी किया गया था.

‘कहानी’ ने भी बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा प्रदर्शन किया था. अब इसी डेट को फॉलो करते हुए विद्या की आगामी फिल्‍म ‘कहानी 2’ सिनेमाघरों में 2 दिसंबर को दस्‍तक देने जा रही है. फिल्‍म में उन्‍होंने दुर्गा रानी सिंह का किरदार निभाया है. फिल्‍म के पोस्‍टर और ट्रेलर को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है.

हालांकि विद्या तारीखों के इन संयोग में ज्‍यादा यकीन नहीं करती लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस बार यह डेट विद्या के लिए अच्‍छे दिन लेकर आनेवाली है. विद्या को भी कामयाबी की सख्‍त जरूरत है. वर्ष 2012 में रिलीज हुई ‘कहानी’ के बाद उनकी किसी भी फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है.

बता दें कि विद्या इस साल फिल्‍म ‘तीन’ में नजर आई थीं. फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन भी मुख्‍य भूमिका में थे, ऐसे में फिल्‍म में विद्या को करने के लिए कुछ खास नहीं था. सुजॉय घोष के निर्देशन में बन रही ‘कहानी 2’ में विद्या के अलावा अर्जुन रामपाल भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें