500-1000 के नोट बंद, बोले बिग बी- तो इसलिए 2000 रुपये का नोट है पिंक!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 के मौजूदा नोटों को बंद करने का ऐलान किया. नागरिकों को असुविधा न हो, इसके लिए 500 व 1000 के नोटों को बदलने के लिए कुछ शर्तों के साथ सुविधाएं भी दी गयी हैं. मोदी के इस कदम की कई लोग सराहना कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 11:05 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1000 के मौजूदा नोटों को बंद करने का ऐलान किया. नागरिकों को असुविधा न हो, इसके लिए 500 व 1000 के नोटों को बदलने के लिए कुछ शर्तों के साथ सुविधाएं भी दी गयी हैं. मोदी के इस कदम की कई लोग सराहना कर रहे हैं. फिल्‍म अभिनेताओं ने भी पीएम मोदी के इस कदम की सराहना की है.

साउथ के सुपरस्‍टार रजनीकांत ने मोदी के इस कदम को सलाम किया है. उन्‍होंने ट्वीट किया,’ नरेंद्र मोदी जी को सलाम. मोदी जी के इस कदम से लग रहा है कि नये भारत का उदय हो रहा है. जय हिंद!!!’

अजय देवगन इनदिनों अपनी फिल्‍म ‘शिवाय’ को लेकर चर्चा में हैं. उन्‍होंने मोदी के इस कदम को मास्‍टर स्‍ट्रोक बताया है. उन्‍होंने लिखा,’ 100 सोनार की, 1 लोहार की. ये मोदी जी का मास्‍टर स्‍ट्रोक है.’

अमिताभ बच्‍चन ने मोदी जी के इस कदम को ‘पिंक’ इंपैक्‍ट बताया. उन्‍होंने ट्वीट किया,’ सरकार ने 2000 रुपये को जो नया नोट निकाला है, उसका रंग पिंक है. य‍ह पिंक का प्रभाव है.’ अमिताभ की पिछली फिल्‍म पिंक थी, जिसने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की थी.

Next Article

Exit mobile version