नयी दिल्ली: अभिनेता शाहरुख खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘डियर जिंदगी’ को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनका नाम भले ही हिन्दी फिल्म जगत के बड़े सितारों में शामिल हो लेकिन फिल्म में उनकी सह अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि वह अपने से छोटे व्यक्तियों से मिलने वाले सुझावों को भी हमेशा खुले दिल से स्वीकार करती हैं.
23 वर्षीया अभिनेत्री ने बताया कि शाहरुख खान के साथ काम करने का सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर किसी को मदद की जरूरत है तो वह इसे आसानी से समझ लेते हैं. बता दें कि गौरी शिन्दे के निर्देशन में बनी ‘डियर जिंदगी’ फिल्म जीवन के उतार-चढाव पर आधारित है. फिल्म में शाहरुख आलिया के मेंटर के किरदार में नजर आयेंगे.
आलिया ने बताया, ‘अगर आपको मदद की जरुरत है तो आपको शाहरुख से पूछने की जरुरत नहीं है, वह हमेशा आपके साथ खडे मिलेंगे. वह इस बात का ध्यान रखेंगे कि आप सहज हों.’
उन्होंने आगे कहा,’ शाहरुख फिल्म निर्माण की प्रक्रिया में बहुत संलग्न रहते हैं और विचारों को हमेशा खुले दिल से स्वीकार करते हैं. यहां तक कि उन्होंने मुझसे पूछा कि चीजों को बेहतर बनाने के लिए क्या किया जाना चाहिए.’ यह फिल्म 25 नवंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है.