नोट बदली का असर रॉक ऑन 2 पर दिखा, जानिये पहले दिन कितनी हुई कमाई

मुंबई : रॉक ऑन 2 रिलीज हो चुकी है लेकिन फिल्म ने पहले दिन कोई खास कारोबार नहीं किया. फिल्म के कारोबार पर सीधा असर सरकार के फैसले का पड़ा है. युवाओं को आकर्षित करने वाली एक शानदार फिल्म है. इस फिल्म का खासतौर पर युवा काफी दिनों से इतंजार कर रहे थे. फरहान अख्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 11:07 AM

मुंबई : रॉक ऑन 2 रिलीज हो चुकी है लेकिन फिल्म ने पहले दिन कोई खास कारोबार नहीं किया. फिल्म के कारोबार पर सीधा असर सरकार के फैसले का पड़ा है. युवाओं को आकर्षित करने वाली एक शानदार फिल्म है. इस फिल्म का खासतौर पर युवा काफी दिनों से इतंजार कर रहे थे. फरहान अख्तर ने लंबे समय के बाद अपनी फिल्म रॉक ऑन का सिक्वल बनाया.

फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले ही 500 और 1000 रुपये के नोट पर बैन लग गया. सरकार के इस फैसले का असर फिल्म पर भी साफ दिखायी दे रहा है. हालांकि ऑनलाइन टिकट बुकिंग के जरिये लोग टिकट बुक करके फिल्म देख रहे हैं लेकिन युवाओं की उतनी भीड़ नहीं जुट रही जितने प्रोड्यूसर ने उम्मीद कर रखी थी.

फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ रुपये कमाई का लक्ष्य रखा था लेकिन फिल्म ने लगभघ 2.25 करोड़ रुपये कमाये. यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि नोट बदली के कारण परेशान लोग फिल्म देखने नहीं आ रहे है. फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिद्धवाणी ने कहा, जब सरकार ने यह फैसला लिया तो एक पल के लिए हमने सोचा कि फिल्म की रिलीज आगे बढ़ा दें लेकिन तबतक बहुत देर हो गयी थी. विदेशों में फिल्म रिलीज के लिए भेजी जा चुकी थी और हमें डर था कि लोग वहां से पाइरेटेड फिल्में देख लेंगे. कल अर्जुन रामपाल ने भी माना था कि नोट बदली से उनकी फिल्म को नुकसान पहुंचा है.

Next Article

Exit mobile version