वह कौन था जो कर रहा था श्रद्धा कपूर का पीछा ?

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का पीछा करने वाले एक शख्स के किस्से आजकल चर्चे में हैं. इस शख्‍स ने उनका पीछा किया लेकिन अपने दिल की बात उनसे नहीं कर सका. उस शख्‍स को श्रद्धा ने एक दिन में 17 बार नोटिस किया हालांकि उन्होंने इस बात को इगनोर कर दिया. यह वाक्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 12:38 PM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का पीछा करने वाले एक शख्स के किस्से आजकल चर्चे में हैं. इस शख्‍स ने उनका पीछा किया लेकिन अपने दिल की बात उनसे नहीं कर सका. उस शख्‍स को श्रद्धा ने एक दिन में 17 बार नोटिस किया हालांकि उन्होंने इस बात को इगनोर कर दिया.

यह वाक्या इतने में ही नहीं रुका. श्रद्धा जब अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ का प्रमोशन करने शो ‘यारों की बरात’ के सेट पर पहुंची तो वह शख्‍स उन्हें वहां भी दिखाई पड़ा जो ऑडियंस के बीच बैठा था. इस बार श्रद्धा अपने आप पर काबू नहीं रख सकीं और उस शख्स को स्टेज पर बुलाया. स्टेज पर बुलाकर श्रद्धा ने सभी से उस शख्‍स को इंट्रोड्यूस कराया और गले से लगाकर वापस ऑडियंस के बीच भेज दिया.

आपको बता दें कि चैट शो ‘यारों की बरात’ रितेश देशमुख और साजिद खान होस्ट कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है श्रद्धा ने फिल्म ‘तीन पत्ती’ (2010) से बॉलीवुड में डेब्यू की जबकि ‘आशिकी 2’ से उन्हें बॉलीवुड में पहचान दिलायी. वो ‘हैदर’, ‘एक विलेन’ और ‘ABCD 2’ जैसी हिट फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकीं हैं.

उनकी फिल्म ‘रॉकऑन 2’ शुक्रवार को रिलीज हुई है. ‘ओके जानू’ और ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में वे आगे नजर आयेंगी.

Next Article

Exit mobile version