कठुआ पहुंचे नाना पाटेकर कहा- मोर्चे पर तैनात जवान हमारे असली हीरो

जम्मू : अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों के दौरे पर पहुंचे अभिनेता नाना पाटेकर ने मंगलवार को कहा कि देश की एकता और संप्रभुता को सुरक्षित करने के लिए सीमा पर तैनात जवान ही असल हीरो हैं. कठुआ जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के साथ बातचीत करते हुए 65 वर्षीय पाटेकर ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 8:22 AM
जम्मू : अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों के दौरे पर पहुंचे अभिनेता नाना पाटेकर ने मंगलवार को कहा कि देश की एकता और संप्रभुता को सुरक्षित करने के लिए सीमा पर तैनात जवान ही असल हीरो हैं.
कठुआ जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के साथ बातचीत करते हुए 65 वर्षीय पाटेकर ने कहा, ‘‘मोर्चे पर तैनात वर्दी वाले जवान हमारे असल हीरो हैं, देश की एकता की रक्षा करने के लिए वे हर दिन संघर्ष करते हैं.’ वे हीरानगर और कठुआ में भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहुंचे थे.

पाटेकर ने कहा कि देश की सबसे बडी ताकत बडे हथियार नहीं बल्कि जवान हैं. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस तरह के दौरों से जवानों का मनोबल बढता है.

Next Article

Exit mobile version