19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख कभी भी स्टार होने का रौब किसी पर नहीं जताते: गौरी

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्‍टार शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘डियर जिंदगी’ की निर्देशक गौरी शिंदे का कहना है कि शाहरुख अपने स्टार होने का रौब किसी पर नहीं जताते हैं. जब गौरी ने ‘डियर जिंदगी’ की कहानी ‘माय नेम इज खान’ के अभिनेता को सुनाई तो उन्हें यह काफी पसंद आई और वह काम करने […]

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्‍टार शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘डियर जिंदगी’ की निर्देशक गौरी शिंदे का कहना है कि शाहरुख अपने स्टार होने का रौब किसी पर नहीं जताते हैं. जब गौरी ने ‘डियर जिंदगी’ की कहानी ‘माय नेम इज खान’ के अभिनेता को सुनाई तो उन्हें यह काफी पसंद आई और वह काम करने को तैयार हो गए.

गौरी ने कहा, ‘हमने शूटिंग की शुरुआत करने के पहले साथ में बैठकें कीं और पटकथा भी पढ़ी. शूटिंग के पहले दिन मैं और आलिया नर्वस थे क्योंकि दिमाग में यह ख्याल आ रहा था कि यह शाहरुख खान हैं.’

गौरी ने कहा, ‘लेकिन वह शूटिंग के समय स्टार के रुप में नहीं बल्कि एक अभिनेता के रुप में आए और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके हमलोगों की मदद की. वह काफी सहयोगी हैं.’

गौरी ने कहा कि शाहरुख कभी भी कहानी में परिवर्तन के लिए नहीं कहते. अगर उन्हें लगता है कि परिवर्तन की जरुरत है तो वह बडी ही विनम्रता से अपनी बात रखते हैं. बता दें कि फिल्‍म में शाहरुख के अलावा आलिया भट्ट भी मुख्‍य भूमिका में हैं. दोनों पहली बार एकसाथ स्‍क्रीन साझा कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें