19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगर टूटा दिल…तो कुछ ऐसा करेंगी आलिया भट्ट

मुंबई: अभिनेत्री आलिया भट्ट ने टूटे दिल को परिपक्व तरीके से संभालना सीख लिया है. उनका कहना है कि ऐसे समय में हो सकता है कि वह खुद को संभालने के लिए या तो छुट्टियों पर जाएंगी…या फिर काम पर ध्यान केंद्रित करेंगी. आलिया ने कहा, ‘मैं 16 साल की थी, जब मेरा दिल टूटा […]

मुंबई: अभिनेत्री आलिया भट्ट ने टूटे दिल को परिपक्व तरीके से संभालना सीख लिया है. उनका कहना है कि ऐसे समय में हो सकता है कि वह खुद को संभालने के लिए या तो छुट्टियों पर जाएंगी…या फिर काम पर ध्यान केंद्रित करेंगी.

आलिया ने कहा, ‘मैं 16 साल की थी, जब मेरा दिल टूटा था. मैं जवान थी…मैं अपने दोस्तों के साथ रहती थी और उससे (ब्रेकअप) ध्यान हटाने की कोशिश करती थी. आज की बात करें तो हो सकता है…मैं छुट्टियों पर जाउं या काम पर ध्यान केंद्रित करूं. मुझे बुरा नहीं लगेगा…लेकिन…सच यह है कि मुझे बुरा लगेगा….’

उन्होंने कहा, ‘अगर किसी भी चीज का अंत होता है…तो जाहिर सी बात है कि इसकी कोई वजह होगी…और अगर उसका अंत नहीं होना चाहिए था…तो वह वापस जरुर आएगा… मुझे हमेशा लगता है कि अगर कोई आपके लिए बना है…तो वह आपके पास लौटकर जरुर आएगा.’ अदाकारा के लिए प्यार की परिभाषा उस रिश्ते से परे है जो दो प्रेमी साझा करते हैं.

उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए हर दिन प्यार का मतलब बदलता रहता है. मुझे नहीं लगता कि प्यार वह है जो एक लडका और एक लडकी और दो प्रेमियों के बीच है…मुझे लगता है कि दो दोस्तों के बीच भी खास प्यार का रिश्ता हो सकता है. मुझे मेरी बिल्ली से..मेरे कॉफी के कप से भी प्यार है…प्यार असीम है.’

अलिया ने यहां अपनी आने वाली फिल्म ‘डियर जिंदगी’ के प्रचार के दौरान पत्रकारों से बात की. यहां फिल्म के निर्माताओं ने डेटिंग एप ‘टिंडर’ के साथ एक साझेदारी भी की. ‘डियर जिंदगी’ की निर्देशक गौरी शिंदे हैं. इसमें शाहरुख खान, कुणाल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, अंगद बेदी और अली जफर जैसे सितारे भी हैं. फिल्म 25 नवंबर को बडे पर्दे पर रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें