क्या कभी पूरी हो पायेगी काजोल की ये चाहत ?
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा काजोल अपने अभिनय से हमेशा ही करोड़ों फैंस का दिल जीतती आईं हैं. उन्होंने पर्दे पर हर किरदार को दिल से जीया. लेकिन उनके मन में एक मलाल रह गया कि उन्होंने अभी तक किसी भी एक्शन फिल्म में काम नहीं किया है. हाल ही में उन्होंने इच्छा जताई है कि […]
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा काजोल अपने अभिनय से हमेशा ही करोड़ों फैंस का दिल जीतती आईं हैं. उन्होंने पर्दे पर हर किरदार को दिल से जीया. लेकिन उनके मन में एक मलाल रह गया कि उन्होंने अभी तक किसी भी एक्शन फिल्म में काम नहीं किया है. हाल ही में उन्होंने इच्छा जताई है कि वो किसी एक्शन फिल्म में काम करें.
हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा,’ मैं एक एक्शन फिल्म में काम करना चाहती हूं, लेकिन इस समय में मैं बहुत आलसी हो गई हूं. मैं जब इस बारे में सोचूंगी कि मुझे एक्शन फिल्म करनी है तो इसके लिए कल्पना करना भी मेरे लिए मुश्किल हो जायेगा. लेकिन मैं एक बार जरूर सिल्वर स्क्रीन पर एक्शन सीन करना चाहती हूं.’
इसके अलावा काजोल ने अपने पति और जानेमाने अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ की भी खूब तारीफ की. उन्होंने कहा,’ ‘शिवाय’ के लिए जनता का प्यार देखकर मैं बेहद खुश हूं. अजय ने शानदार फिल्म बनाई है. दर्शकों से जो प्यार मिला है मैं उससे संतुष्ट हूं.’
बता दें कि काजोल आखिरी बार पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘दिलवाले’ में नजर आई थी. फिल्म में वे लंबे समय बाद एकबार फिर शाहरुख खान संग रोमांस करती नजर आई थी. लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था.