गुंडे हुई रिलीज, देखने को मिलेगा प्यार, दोस्ती और एक्शन का कॉकटेल

निर्देशन – अब्बास अली जफर निर्माता –आदित्य चोपड़ा संगीत – सोहैल सेन कलाकार – रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, प्रियंका चोपड़ा, इफरान गुंडे फ़िल्म ऐसे दो अनाथ बच्चों की कहानी है जिनको परिस्थितियों से मजबूर होकर गुंडे बन जाना पड़ता है. 12 वर्ष की उम्र में जिंदगी बचाने पहली बार भागना पड़ा. तब दुनिया ने उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2014 7:26 AM

निर्देशन – अब्बास अली जफर

निर्माता –

आदित्य चोपड़ा

संगीत – सोहैल सेन

कलाकार – रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, प्रियंका चोपड़ा, इफरान

गुंडे फ़िल्म ऐसे दो अनाथ बच्चों की कहानी है जिनको परिस्थितियों से मजबूर होकर गुंडे बन जाना पड़ता है. 12 वर्ष की उम्र में जिंदगी बचाने पहली बार भागना पड़ा. तब दुनिया ने उन्हें रिफ्यूजी कहा. बात 1971 के आसपास की है, जब युद्ध की वजह से एक नए देश बंगला देश का जन्म हुआ था. उन्हें हमेशा अपने आपको बचाने के लिए लड़ना पड़ता है. दौड़ते-भागते वे कलकत्ता आ पहुंचते हैं. दुनिया को समझने के पूर्व वे एक-दूसरे को अच्छी तरह जान जाते हैं और बहुत जल्दी दोनों पक्के दोस्त बन जाते हैं.

उस समय चलती ट्रेन से कोयला चुराना पैसे कमाने के लिए बहुत आम बात थी. विक्रम बाला ने टिंबर में काम किया, एलपीजी में काम किया और इस तरह से वो कलकत्ता के सबसे बड़े गुंडे बन जाते हैं. उनके खिलाफ सिस्टम के पास कोई सबूत ही नहीं है. तब सिस्टम की तरफ से सत्यजीत यानी इरफान खान को भेजा जाता है. लेकिन जब सत्यजीत आता है तो दोनों गुंडे प्यार में ही खोये हुए रहते हैं. वो अपने प्यार में व्यस्त हैं और सिस्टम उनके खिलाफ कदम उठाने के लिए नये नये प्लान बना रहा है. फिल्म में वो सभी मसाले डाले गये हैं जो कि सिंगल स्क्रीन्स और मल्टीप्लेक्सेस दोनों के दर्शकों के अट्रैक्ट करेगी. दोनों जगहों के दर्शकों के लिए ये एक बहेतरीन एक्सपीरिंयस होगा ऐसा मानना है अर्जुन कपूर का.

अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह फिल्मो में आने से पहले से एक दूसरे को जानते थे और एक दूसरे के दोस्त थे. गुंडे फिल्म ने दोनों की दोस्ती को और भी करीबी बना दिया और अब दोनों एक दूसरे के बारे में इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा जानते हैं. रणवीर और अर्जुन के अलावा इन गुंडों की कॉमन लव लेडी प्रिंयका चोपड़ा भी गुंडे फिल्म का मेन अट्रैक्शन हैं. प्रिंयका ने फिल्म में एक बार डांसर का किरदार निभाया है.

Next Article

Exit mobile version