जब ”कॉफी विद करण” में कैटरीना के इस गाने पर नाचे रणवीर-रणबीर, SEE VIDEO

करण जौहर के पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के पांचवे सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. इस हफ्ते के एपिसोड में बॉलीवुड के दो यंग एक्‍टर्स रणवीर सिंह और रणबीर कपूर आयेंगे, जिसका प्रोमो रिलीज हो चुका है. शो के पहले मेहमान शाहरुख खान और आलिया भट्ट थे. ‘कॉफी विद करण’ से पहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 1:57 PM

करण जौहर के पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के पांचवे सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. इस हफ्ते के एपिसोड में बॉलीवुड के दो यंग एक्‍टर्स रणवीर सिंह और रणबीर कपूर आयेंगे, जिसका प्रोमो रिलीज हो चुका है. शो के पहले मेहमान शाहरुख खान और आलिया भट्ट थे.

‘कॉफी विद करण’ से पहली बार रणवीर सिंह और रणबीर कपूर एकसाथ स्‍क्रीन साझा करेंगे. प्रोमो में दोनों स्‍टार्स खूब मस्‍ती करते नजर आ रहे हैं. साथ ही करण के बोल्‍ड सवालों के शानदार जवाब देते नजर आ रहे हैं. प्रोमो के शुरुआत में ही रणबीर यह कहते हुए दिख रहे हैं,’ सिंगल होना बोरिंग है, स्‍पेस चाहिए तो नासा जाओ.’

https://twitter.com/StarWorldIndia/status/800378079973494784

वहीं इस प्रोमो में रणवीर और रणबीर, कैटरीना कैफ के सुपरहिट आइटम नंबर ‘चिकनी चमेली…’ में ठुमके लगा रहे हैं. प्रोमो में रणबीर, अर्जुन कपूर को किस भी करते दिख रहे हैं. बता दें कि रणवीर रणबीर से सजा यह एपिसोड 26 जनवरी को स्‍टार वर्ल्‍ड और स्‍टार वर्ल्‍ड एचडी पर प्रसारित होगा.

Next Article

Exit mobile version