100 सबसे ज्‍यादा प्रभावशाली महिलाओं की लिस्‍ट में सनी लियोनी

अभिनेत्री सनी लियोनी ने भले ही बॉलीवुड में कोई बड़ी हिट नहीं दी है लेकिन दर्शकों के दिलों में वे बखूबी छाई हुई है. सनी लियोनी ऑनलाइन सर्वे में 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की लिस्‍ट में शामिल हो गई है. वर्ष 2011 में ‘बिग बॉस’ से बॉलीवुड में आई सनी लियोनी खुद को इंडस्‍ट्री में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 12:30 PM

अभिनेत्री सनी लियोनी ने भले ही बॉलीवुड में कोई बड़ी हिट नहीं दी है लेकिन दर्शकों के दिलों में वे बखूबी छाई हुई है. सनी लियोनी ऑनलाइन सर्वे में 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की लिस्‍ट में शामिल हो गई है. वर्ष 2011 में ‘बिग बॉस’ से बॉलीवुड में आई सनी लियोनी खुद को इंडस्‍ट्री में स्‍थापित करने में काफी हद तक कामयाब हुई है.

इस लिस्‍ट में दुनियाभर की इंजीनियर, बिजनेसमैन, स्‍पोर्ट्सवूमेन, बिजनेसवूमेन, आर्टिस्‍ट और फैशन आईकन शामिल हैं. सनी लियोनी के अलावा इस लिस्‍ट में चार और इंडियन वूमेन शामिल हैं. जिसमें मल्लिका श्रीनिवासन (चेन्नई), गौरी चिंदारकर (सांगली), सालुमरदा थिमक्का (कर्नाटक) और नेहा शर्मा (मुंबई) शामिल है.

दरअसल हर साल बीबीयी की ओर से लगातार चौथे साल में यह लिस्‍ट जारी की जाती है. इस बार जारी की गई लिस्‍ट में उन महिलाओं का नाम शामिल किया गया है जिन्‍होंने खूब मेहनत की है. बॉलीवुड में 5 साल बिता चुकी सनी लियोनी ‘एक पहेली लीला’, ‘शूटआउट एड वडाला’ और ‘बेईमान लव’ जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version