महिलाओं पर आपत्तिजनक विज्ञापन कर फंसे रणवीर सिंह, माफी मांगी

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का पुरुषों के परिधान बनाने वाले ब्रांड के नए विज्ञापन की सोशल मीडिया पर आलोचना हुई है. वहीं जो हुआ उसके लिए खेद जताते हुए उन्होंने कहा कि वह महिलाओं की बहुत इज्जत करते हैं. जैक और जोन्स के नए विज्ञापन में 31 वर्षीय रणवीर एक महिला को अपने कंधों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2016 10:22 AM

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का पुरुषों के परिधान बनाने वाले ब्रांड के नए विज्ञापन की सोशल मीडिया पर आलोचना हुई है. वहीं जो हुआ उसके लिए खेद जताते हुए उन्होंने कहा कि वह महिलाओं की बहुत इज्जत करते हैं.

जैक और जोन्स के नए विज्ञापन में 31 वर्षीय रणवीर एक महिला को अपने कंधों पर उठाते हुए दिख रहे हैं जिसकी टैग लाइन है ‘ डॉन्ट होल्ड बैक. टेक वर्क होम’. विज्ञापन की कई लोगों ने पुरुषवादी सोच रखने के लिए और कार्यस्थलों पर महिलाओं के यौन उत्पीडन की ओर असंवेदनशीलता दिखाने के लिए आलोचना की.

रणवीर ने कहा, ‘विज्ञापन बनाने के लिए ब्रांड को रचनात्मक स्वतंत्रता देना महत्वपूर्ण है लेकिन मुझे लगता है कि उनमें से एक बिलबोर्ड पर कुछ गलत हो गया है. इसके लिए मैं माफी चाहता हूं लेकिन यह गुजरी हुई बात है. हमने बोर्ड को जितनी जल्दी हो सका उतनी जल्दी रात भर में 30 से ज्यादा शहरों में इसे उतार कर इसे तुरंत सुधारा.’

उन्होंने कहा, ‘मैं सभी महिलाओं से पेशेवर तौर पर निजी तौर पर बेहद सम्मान से व्यवहार करता हूं और कभी भी ऐसा कुछ नहीं करुंगा जिससे उनका अपमान हो.’

Next Article

Exit mobile version