बॉलीवुड सेलीब्रिटीज ने ऐसे किया 26/11 के हताहतों को याद

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री शाबना आजमी, अभिनेता अनुपम खेर समेत कई फिल्मी हस्तियों ने मुम्बई आतंकी हमले की आठवीं बरसी पर शहीदों की शहादत को याद किया और निर्दोष लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया. मुम्बई में 26 नवंबर, 2008 को चार दिनों तक गोलीबारी एवं बम विस्फोट के 12 समन्वित हमले हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2016 5:31 PM

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री शाबना आजमी, अभिनेता अनुपम खेर समेत कई फिल्मी हस्तियों ने मुम्बई आतंकी हमले की आठवीं बरसी पर शहीदों की शहादत को याद किया और निर्दोष लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया.

मुम्बई में 26 नवंबर, 2008 को चार दिनों तक गोलीबारी एवं बम विस्फोट के 12 समन्वित हमले हुए थे जिनमें बडी संख्या में लोगों की जान चली गयी थी और कई अन्य घायल हो गए थे. फिल्मी हस्तियों ने इस हमले में मारे गए लोगों को ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी और आतंकवादियों का डटकर मुकाबला करने वाले सुरक्षाकर्मियों को सलाम किया.

बच्चन ने लिखा, ‘उन लोगों की याद में जिन्होंने अपनी कुर्बानी दी जिससे हम जीवित बच पाए.’ आजमी ने लिखा, ‘हम 26/11 और उन लोगों के निस्वार्थ को नहीं भूलेंगे जिन्होंने कर्तव्यपरायणता से भी परे जाकर अपनी जान कुर्बान की.’

अनुपम खेर ने ट्वीट किया, ‘हम 26/11 की तस्वीरों को जब याद करते हैं तो कृपया हम उन परिवारों को भी संदेश भेजें जिन्होंने उस दिन अपने प्रियजन गंवाएं.’ वरुण धवन ने कहा, ‘आज वह दिन है जिसें हमें बतौर राष्ट्र नहीं भूलना चाहिए. हम पुलिस और सशस्त्र बलों के रिणी रहेंगे जिन्होंने अपनी जान की कुर्बानी दी.’ इसी तरह ढेरों फिल्मी हस्तियों ने 26/11हमले को याद दिया.

Next Article

Exit mobile version