17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जॉन अब्राहम ने की पुष्टि, अब ”फोर्स 3” बनाने की तैयारी

अभिनेता जॉन अब्राहम ने फिल्‍म ‘फोर्स 2’ की सफलता के बाद अब जल्‍द ही ‘फोर्स 3’ को लेकर काम शुरू करने की पुष्टि की है. फिल्‍म में जॉन और सोनाक्षी सिन्‍हा ने मुख्‍य भूमिका निभाई है. फिल्‍म की सक्‍सेस पार्टी के दौरान जॉन ने फिल्‍म के तीसरे पार्ट के बारे में बातें की. इस मौके […]

अभिनेता जॉन अब्राहम ने फिल्‍म ‘फोर्स 2’ की सफलता के बाद अब जल्‍द ही ‘फोर्स 3’ को लेकर काम शुरू करने की पुष्टि की है. फिल्‍म में जॉन और सोनाक्षी सिन्‍हा ने मुख्‍य भूमिका निभाई है. फिल्‍म की सक्‍सेस पार्टी के दौरान जॉन ने फिल्‍म के तीसरे पार्ट के बारे में बातें की.

इस मौके पर जॉन ने बताया,’ हम निश्चित तौर पर ‘फोर्स 3′ बनाने जा रहे हैं. इसका निर्देशन अभिनव देव करेंगे. मैं इस फिल्‍म का सह-निर्माण करनेवाला हूं.’ इस मौके पर अभिनेता ताहिर भसीन भी मौजूद थे. जॉन ने यह भी बताया कि वो जब भी बहुत ज्‍यादा खुश होते हैं वे बाइक चलाना पसंद करते हैं.

उन्‍होंने आगे बताया,’ हम इस फिल्‍म का जश्‍न मना रहे हैं. हमने इस फिल्‍म के लिए कड़ी मेहनत की है.’ ‘एक्‍शन-थ्रिलर पर आधारित ‘फोर्स 2’ ने नोटबंदी के बावजूद बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. फिल्‍म ने पहले वीकेंड में 20 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली थी. फिल्‍म में जॉन और सोनाक्षी ने कई शानदार एक्‍शन सीन किये हैं.

जॉन ने खुद नोटबंदी का समर्थन करते हुए एक कार्यक्रम में कहा था,’ अब्राहम ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘यह सरकार का बहुत-बहुत अच्छा फैसला है. भ्रष्टाचार जैसी लंबी और बडी समस्या पर काबू पाने के लिए हमें अपनी छोटी-छोटी परेशानियों की अनदेखी करनी होगी.’ उन्होंने माना कि सरकार के इस फैसले से आम लोगों को दिक्कतें हो रही हैं लेकिन व्यापक देशहित में इन्हें सहना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें