माधुरी और श्रीदेवी के लिए भूमिकाएं लिखे जाने की जरुरत : शर्मिला

नयी दिल्ली : वरिष्ठ अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने कहा है कि सिनेमा में महिलाओं के लिए और अच्छे किरदार पेश किये जाने चाहिए. यहां टाइम्स लिटफेस्ट को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ किसी ने मुझसे पूछा कि मेरी क्या तमन्ना है. मैंने कहा कि माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी और वहीदा (रहमान) जी जैसे शख्सियतों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 6:04 PM

नयी दिल्ली : वरिष्ठ अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने कहा है कि सिनेमा में महिलाओं के लिए और अच्छे किरदार पेश किये जाने चाहिए. यहां टाइम्स लिटफेस्ट को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ किसी ने मुझसे पूछा कि मेरी क्या तमन्ना है. मैंने कहा कि माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी और वहीदा (रहमान) जी जैसे शख्सियतों के लिए कुछ भूमिकाएं लिखे जाने की जरुरत है, क्योंकि अमिताभ बच्चन और रजनीकांत के लिए भूमिकाएं बन रही हैं. इसलिए मेरा ख्याल है उसे बदलने की जरुरत है.” शर्मिला ने कहा कि वह अपनी आत्मकथा लिखना पसंद करेंगी लेकिन उन्होंने इसके लिए कोई समयसीमा निर्धारित नहीं की है.

उन्होंने कहा, ‘‘ यह ऐसा वक्त है जब आप वापस जाना चाहते हो और आप अपनी जिंदगी की समीक्षा करना चाहते हो, बुनियादी तौर पर आप पीछे देखना चाहते हैं. मेरे ख्याल से मैं इस कवायद से गुजरना चाहती हूं।” जब उनसे पूछा गया कि फिल्मों में महिलाओं की बिगडती छवि उनके खिलाफ बढते अपराधों की वजह है तो शर्मिला ने कहा कि सिनेमा को दोष देना आसान है.

Next Article

Exit mobile version