अब रणबीर देगें शाहरुख को रिटर्न गिफ्ट, SRK की इस फिल्‍म मे निभायेंगे कैमियो रोल

फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में रणबीर कपूर और अनुष्‍का शर्मा की शानदार कैमेस्‍ट्री को दर्शकों ने बेहद पंसद किया था. दोनों की जोड़ी फिर एकबार इम्तियाज अली की आगामी फिल्‍म ‘द रिंग’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म में शाहरुख खान भी मुख्‍य भूमिका में हैं. मिड डे के अनुसार रणबीर ‘द रिंग’ में कैमियो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2016 11:02 AM

फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में रणबीर कपूर और अनुष्‍का शर्मा की शानदार कैमेस्‍ट्री को दर्शकों ने बेहद पंसद किया था. दोनों की जोड़ी फिर एकबार इम्तियाज अली की आगामी फिल्‍म ‘द रिंग’ में नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म में शाहरुख खान भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

मिड डे के अनुसार रणबीर ‘द रिंग’ में कैमियो रोल निभाते नजर आयेंगे. फिल्‍म में शाहरुख खान और अनुष्‍का शर्मा मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म में शाहरुख एक गाइड की भूमिका में होंगे और अनुष्‍का टूरिस्‍ट के किरदार में. वहीं रणबीर, अनुष्‍का के मंगेतर के किरदार में दिखेंगे. फिलहाल रणबीर अपनी आगामी फिल्‍म ‘जग्‍गा जासूस’ की शूटिंग खत्‍म करने में बिजी हैं.

सूत्रों की मानें तो इम्तियाज अली को ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में रणबीर और अनुष्‍का की कैमेस्‍ट्री बेहद पसंद आई थी, ऐसे में वो दोनों की इस खूबसूरत कैमेस्‍ट्री को फिर एकबार ‘द रिंग’ दिखाना चाहते हैं. वैसे में रणबीर, इम्तियाज को इंकार नहीं कर सकते क्‍योंकि उन्‍हें ‘रॉकस्‍टार’ बनाने वाले तो आखिर वे ही हैं.

वहीं दूसरी तरफ शाहरुख ने ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में कैमियो किया था अब रिटर्न गिफ्ट देने की बारी रणबीर की है. रणबीर जल्‍द ही राजकुमार हिरानी निर्देशित संजय दत्‍त की बायोपिक फिल्‍म की शूटिंग शुरू करेंगे. इससे पहले इम्तियाज रणबीर के साथ ‘द रिंग’ की शूटिंग पूरी कर लेना चाहते हैं. वाकई शाहरुख, रणबीर और अनुष्‍का को एकसाथ पर्दे पर देखना दिलचस्‍प होगा. ‘द रिंग’ अगल साल 11 अगस्‍त को रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version