19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”बर्फी” देख रणबीर से बोले संजय दत्‍त,” अब मैं लड्डू बनाऊंगा, इसके बाद…”

यह तो सभी जानते ही हैं जल्‍द ही रणबीर कपूर, संजय दत्‍त की बायोपिक फिल्‍म में उनका किरदार निभानेवाले हैं. जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में जो हुआ उसे देखकर लगता है कि संजय दत्‍त को रणबीर अपने किरदार के लिए खास पसंद नहीं आये. हाल ही में संजय दत्‍त […]

यह तो सभी जानते ही हैं जल्‍द ही रणबीर कपूर, संजय दत्‍त की बायोपिक फिल्‍म में उनका किरदार निभानेवाले हैं. जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में जो हुआ उसे देखकर लगता है कि संजय दत्‍त को रणबीर अपने किरदार के लिए खास पसंद नहीं आये.

हाल ही में संजय दत्‍त ने अपने घर पर एक पार्टी रखी थी जिसमें राजकुमार हिरानी, डेविड धवन, रणबीर कपूर के साथ कई लोग मौजूद थे. लेकिन पार्टी में संजय दत्‍त ने रणबीर के साथ ऐसा मजाक कर दिया जिसे सुनकर रणबीर के साथ-साथ वहां मौजूद लोग चौंक गये. कहा तो यह भी जा रहा है इस दौरान संजय दत्‍त ने शराब पी रखी थी.

संजय दत्‍त ने रणबीर को कहा कि वो उन्‍हें लेकर एक फिल्‍म प्रोड्यूस करना चाहते हैं. जिसका नाम होगा लड्डू. संजय दत्‍त की बात सुनकर रणबीर ने सवालिया अंदाज में उनकी ओर देखा. इसके बाद संजय दत्‍त ने कहा,’ इसके बाद हम इमरती, जलेबी और पेड़ा नाम की भी फिल्‍में बनायेंगे.’ संजय यह बातें सुनकर वहां मौजूद लोगों को अटपटा लगा लेकिन वो इतना कहकर रुके नहीं.

उन्‍होंने आगे कहा,’ हाल ही में मैंने टीवी पर ‘बर्फी’ देखी, क्‍या सोचकर तुमने इस तरह की फिल्‍म की. और अब तुम संजय दत्‍त की बायोपिक में मेरा किरदार निभाओगे? पता नहीं तुम्‍हें किसने इस रोल के लिए कास्‍ट किया.’ संजय यहां पर भी नहीं रुके और उन्‍हें माचो मैन बनने की सलाह दे डाली. संजय दत्‍त ने कहा,’ तुम्‍हें बंदूक पकड़कर एक्शन फिल्‍में करनी चाहिए. ‘बर्फी’ जैसी फिल्‍में नहीं करना चाहिए.’

हालांकि संजय दत्‍त के इतना कुछ कहने के बाद भी रणबीर ने अपने जुबान से एक शब्‍द भी नहीं निकाला. लेकिन रणबीर यह भी नहीं समझ पा रहे थे कि रणबीर का मुंह कैसे बंद किया जाये. दोनों की बातचीत तब टूटी जब संजय दत्‍त की पत्‍नी मान्‍यता ने सबको खाना खाने का न्‍यौता दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें