मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान ने अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी को बालीवुड में अपनी पहली फिल्म साइन करने के लिए मुबारकबाद दी. अहान की बहन अथिया शेट्टी को भी पिछले साल सलमान ने ही बालीवुड में लॉन्च किया था.
इन दिनों अपने अभिनय को निखारने में मसरुफ अहान, फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला की फिल्म से बालीवुड में अपना पहला कदम रखेंगे.सलमान ने ट्विटर पर अहान की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘अहान बेहतरीन लग रहे हो. मैं बहुत खुश हूं…मुझे अभी पता चला कि तुमने नाडियावाला के पोते के साथ एक फिल्म साइन की है. भारतीय फिल्म जगत में आपका स्वागत है.’
सलमान ने इंस्टाग्राम पर भी अहान की एक फोटो साझा की और लिखा, ‘न पीछे देखना न पीछे मुड़ना…अहान…’ हाल ही में फिल्मकार करन जौहर ने भी अहान की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा था, ‘अभ्यास करने में पूरी तरह मसरुफ….बालीवुड का आने वाला सितारा…अहान शेट्टी…. साजिद नाडियाडवाला और सुनील शेट्टी को मुबारकबाद.