15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणबीर संग ”जग्‍गा जासूस” को प्रमोट करने के मूड में नहीं हैं कैटरीना कैफ

अनुराग बसु की फिल्‍म ‘जग्‍गा जासूस’ के प्रमोशन को लेकर फिलममेकर्स ने रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के सामने अपनी राय रख दी है. खबरों के अनुसार मेकर्स ने दोनों स्‍टार्स को अपने पर्सनल इशूज को साइड में रखकर फिल्‍म को एकसाथ प्रमोट करने की हिदायत दी है. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार फिल्‍म से […]

अनुराग बसु की फिल्‍म ‘जग्‍गा जासूस’ के प्रमोशन को लेकर फिलममेकर्स ने रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के सामने अपनी राय रख दी है. खबरों के अनुसार मेकर्स ने दोनों स्‍टार्स को अपने पर्सनल इशूज को साइड में रखकर फिल्‍म को एकसाथ प्रमोट करने की हिदायत दी है.

डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार फिल्‍म से जुड़े सूत्र का कहना है कि कैटरीना मेकर्स की इस हिदायत को बिल्‍कुल भी मानने मूड में नहीं हैं. दूसरी तरफ रणबीर इस फिल्‍म के प्रोड्यूसर्स में से एक हैं ऐसे में उनकी पैसों की बाजी भी लगी है. सभी ने दोनों फिल्‍म के लीड स्‍टार्स को ऑफ स्‍क्रीन भी समझाने की बहुत की लेकिन नाकामयाब रहे.

अनुराग बसु पिछले काफी समय से इस फिल्‍म को बना रहे हैं जो आखिरकार 8 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी. अनुराग बसु और रणबीर के प्रोडक्‍शन की यह पहली फिल्‍म हैं और इसके सह निर्माता डिज्‍नी हैं. पिछले दिनों खबरें यह भी थी कि कैटरीना को डेट्स नहीं मिल पाने के कारण फिल्‍म तय समय पर नहीं बन पाई.

वहीं इस बारे में कैटरीना ने कहा था कि,’ मेरे पास डेट्स की कोई कमी नहीं थी. खुद अनुराग बसु के कारण फिल्‍म को बनने में देरी हुई. अनुराग हर सीन को अपने हर काम को बार-बार देखते हैं जब तक कि वो संतुष्‍ट न हो जाये. इसी कारण फिल्‍म को पूरा होने में देरी हुई.’

बता दें कि रणबीर और कैटरीना के ब्रेकअप के बाद यह उनकी पहली फिल्‍म है. फिल्‍ममेकर्स को शूटिंग के दौरान भी दोनों के पर्सनल इशूज की वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. खबरें तो यह भी आई कि विदेशों में शूटिंग के दौरान दोनों ने अलग-अलग सफर किया था. बता दें कि फिल्‍म में रणबीर एक जासूस और कैटरीना उनके असिसटेंट के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्‍म में गोविंदा भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें