करण जौहर बना रहे हैं भारत की पहली सामुद्रिक युद्ध फिल्म
मुंबई : फिल्म निर्माता करण जौहर एए फिल्म्स के साथ मिलकर समुद्री युद्ध पर भारत की पहली फिल्म ‘‘द गाजी अटैक” बना रहे हैं. 44 वर्षीय फिल्मकार ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि फिल्म अगले साल 17 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. इसके लिए उन्होंने भारतीय नौसेना दिवस को विशेष […]
मुंबई : फिल्म निर्माता करण जौहर एए फिल्म्स के साथ मिलकर समुद्री युद्ध पर भारत की पहली फिल्म ‘‘द गाजी अटैक” बना रहे हैं. 44 वर्षीय फिल्मकार ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि फिल्म अगले साल 17 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. इसके लिए उन्होंने भारतीय नौसेना दिवस को विशेष तौर पर चुना है.
https://twitter.com/karanjohar/status/805306939009691648
उन्होंने फिल्म के पोस्टर के साथ लिखा – भारत के पहले सामूद्रिक युद्ध पर फिल्म।…धर्मा फिल्मस…राणा डग्गुबाती… धर्मा प्रोडक्शंस को ‘‘द गाजी अटैक” फिल्म में एए फिल्म्स के साथ भागीदार होने पर गर्व है. एक और अन्य पोस्ट में उन्होंने ट्विट किया कि आपको रोमांचित करने के लिए ..‘‘द गाजी अटैक” 17 फरवरी 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस ने भी फिल्म रिलीज के बारे में बताते हुए राणा डग्गुबाती जैसे सितारों के बारे में जानकारी साझा की है.