मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि वह और सलमान खान निश्चित रुप से एक फिल्म में साथ काम करेंगे. शाहरुख खान और ‘दबंग’ के अभिनेता ने ‘करण अर्जुन’, ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.
Advertisement
जानें, सलमान संग एक फिल्म में काम करने को लेकर क्या बोले शाहरुख खान ?
मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि वह और सलमान खान निश्चित रुप से एक फिल्म में साथ काम करेंगे. शाहरुख खान और ‘दबंग’ के अभिनेता ने ‘करण अर्जुन’, ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. एक फिल्म में साथ नजर आने के बारे में […]
एक फिल्म में साथ नजर आने के बारे में पूछे जाने वाले सवाल के जवाब में शाहरुख खान ने बताया, ‘वो भी हो जाएगा. हम यहीं हैं. कोई ऐसी फिल्म का प्रस्ताव लेकर आएग तो हम यह करेंगे.’ सलमान ने कहा, ‘यह होगा. अगर कोई अच्छा, जानकार लेखक कुछ प्रस्ताव लेकर आता है तो हम निश्चित रुप से साथ फिल्म में काम करेंगे.’
‘फैन’ के अभिनेता ने कहा कि उन्हें एक ऐसे निर्देशक की तलाश है जो काफी धैर्यवान हो. वे दोनों स्टार स्क्रीन अवार्ड कार्यक्रम में बोल रहे थे जहां पर वे दोनों साथ मेजबानी कर रहे थे. इससे पहले दोनों स्टार्स ‘बिग बॉस’ सीजन 9 में एकसाथ एकमंच पर दिखे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement