‘आशिकी’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘आशिकी 3’ को लेकर एकबार फिर चर्चाओं को बाजार गर्म है. फिल्म के लीड पेयर को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं. फिल्म के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, सोनम कपूर, रितिक रोशन और कंगना रनौत के नामों की चर्चा है.
वहीं फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी ने लीड एक्ट्रेस की तलाश कर ली है और वो कोई नहीं बल्कि दर्शकों के फेवरेट आलिया भट्ट हैं. कहा जा रहा है इस फिल्म में आलिया अभिनय ही नहीं बल्कि गाना भी गायेंगी. इससे पहले आलिया फिल्म ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हानियां’ और ‘उड़ता पंजाब’ में अपनी गायकी का हुनर दिखा चुकी हैं.
मोहित ने इस खबर को कंफर्म करते हुए कहा कि चूंकि यह ‘आशिकी’ फ्रेंचाइजी की फिल्म हैं तो आलिया इस फिल्म में गाती हुई नजर आयेंगी. फिल्म की कहानी आलिया की बहन शाहीन भट्ट ने लिखी है जिसमें हल्के-फुल्के कुछ बदलाव भी किये गये हैं. इस बात का पहले ही खुलासा हो चुका है कि इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी होंगे.
फिलहाल मोहित इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में हैं. कुछ दिनों पहले शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आई थी. इस फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद मोहित ‘आशिकी 3’ की शूटिंग शूरू करेंगे. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा के रोल में भी अभी कुछ का बाकी है.