10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…और जब बाबा रामदेव के ”डांस” के सामने चित्‍त हो गये रणवीर सिंह, SEE VIDEO

अभिनेता रणवीर सिंह जहां भी जाते हैं अपनी एनर्जी और स्‍टाइल से दर्शकों को एंटरटेन करते हैं. हाल ही में एक टीवी कार्यक्रम में रणवीर ने मस्‍ती के मूड में बाबा रामदेव को डांस के लिए बुलाया लेकिन उन्‍हें क्‍या पता था कि बाबा के ‘डांस’ के सामने वे ही चित्‍त हो जायेंगे. दरअसल कार्यक्रम […]

अभिनेता रणवीर सिंह जहां भी जाते हैं अपनी एनर्जी और स्‍टाइल से दर्शकों को एंटरटेन करते हैं. हाल ही में एक टीवी कार्यक्रम में रणवीर ने मस्‍ती के मूड में बाबा रामदेव को डांस के लिए बुलाया लेकिन उन्‍हें क्‍या पता था कि बाबा के ‘डांस’ के सामने वे ही चित्‍त हो जायेंगे.

दरअसल कार्यक्रम में रणवीर बेहद मस्‍ती के मूड में नजर आये और बाबा रामदेव को डांस करने के लिए रिक्‍वेस्‍ट करने लगे. बाबा रामदेव ने कहा कि मेरा डांस सूर्य नमस्‍कार वाला होता है, तुम्‍हें भी साथ में करना पड़ेगा. उनकी इस बात का स्‍वागत करते हुए रणवीर ने कहा कि वे भी उनके साथ ताल से ताल मिलाने के लिए तैयार हैं. फाइनली रणवीर ,बाबा रामदेव को स्‍टेज तक लाने में कामयाब हो गये.

लेकिन उन्‍हें क्‍या पता था कि बाबा रामदेव का ‘डांस’ उनपर भारी पड़ जायेगा. आखिरकार रणवीर ने बाबा जी के हुनर का लोहा मान लिया. योगगुरु रामदेव के योग से तो सब वाकिफ ही हैं. बाबा रामदेव ने रणवीर को पतजंलि का दलिया और आटा खाने की सलाह दी.

रणवीर के प्रोफेशनल लाईफ की बाते करें तो उनकी फिल्‍म ‘बेफिक्रे’ 9 दिसंबर को रिलीज हो रही है. आदित्‍य चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में रणवीर, वाणी कपूर संग रोमांस करते नजर आयेंगे. फिल्‍म के गाने रिलीज हो चुके हैं जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया है. रणवीर संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावती’ में भी नजर आयेंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=AO5q860zCyo

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें