22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपकी दुआएं मेरे साथ हैं: दिलीप कुमार

मुंबई: मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को उनके एक पैर में सूजन की वजह से लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका स्वास्थ्य अब बेहतर है. उनको बांद्रा उपनगर के लीलावती अस्पताल में मंगलवार की सुबह ले जाया गया. उनकी पत्नी सायरा बानो ने बताया, ‘उनके दाहिने पैर में सूजन थी और हम अच्छे से इसकी […]

मुंबई: मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को उनके एक पैर में सूजन की वजह से लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका स्वास्थ्य अब बेहतर है. उनको बांद्रा उपनगर के लीलावती अस्पताल में मंगलवार की सुबह ले जाया गया.

उनकी पत्नी सायरा बानो ने बताया, ‘उनके दाहिने पैर में सूजन थी और हम अच्छे से इसकी जांच करवाना चाहते थे इसलिए हम उन्हें अस्पताल ले आए. कुछ माह के अंतराल में उनकी नियमित जांच भी होती है. वह भी अच्छी तरह की गयी है.’

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/806363368047210496

सायरा बानो ने बताया, ‘उनकी सेहत अच्छी है, चिंता की कोई बात नहीं है. उनके खून की जांच आज सुबह हुई है.’ कुमार ने भी ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को सुनिश्चित करने के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पहले की अपेक्षा अब अच्छा महसूस कर रहा हूं. लीलावती अस्पताल मे नियमित जांच के लिए भर्ती था. आपकी दुआएं मेरे साथ हैं.’

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/806364523779256326
https://twitter.com/TheDilipKumar/status/806368081215942657

वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि उनके व्यक्तिगत फिजीशियन काफी अच्छी तरह से उनकी देखभाल कर रहे हैं. अभिनेता ने ट्वीट में लिखा, ‘मेरे निजी चिकित्सकों डाक्टर एस गोखले, डाक्टर नितीन गोखले और डाक्टर आर शर्मा के साथ शानदार डॉक्टरों का एक दल भी था. किसी ने कहा है कि स्वास्थ्य ही धन है. मैं आप सभी का आभारी हूं कि आपने अपनी पार्थनाओं में मुझे याद रखा.’

लोकप्रिय अभिनेता 11 दिसंबर को 94 साल के होने जा रहे हैं और सायरा बानो को आशा है कि तब तक उन्हें छुट्टी मिल जाएगी और वह घर चले जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘डॉक्टर उनकी जांच अच्छे से कर रहे हैं. मैं आशा और प्रार्थना करती हूं कि वह अपने जन्मदिन पर घर पर होंगे.’ दिलीप कुमार को इस साल अप्रैल में सांस लेने में तकलीफ की वजह से कुछ दिनों के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अपने छह दशक लंबे करियर में इस लोकप्रिय अभिनेता ने मधुमती, देवदास, मुगल-ए-आजम, गंगा-यमुना, राम और श्याम तथा करमा जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसूफ खान है. वह आखिरी बार पर्दे पर साल 1998 में आई फिल्म ‘किला’ में दिखे थे. उनको वर्ष 1994 में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और वर्ष 2015 में पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें