‘बैंक चोर’ के साथ रुपहले पर्दे पर इंट्री होगी कपिल की

मुंबई: ‘कॉमेडी नाइट विथ कपिल’ से चर्चा में आए स्टैंड अप कॉमेडियन कपिल शर्मा थ्रिलर-कॉमेडी फिल्म ‘बैंक चोर’ से अभिनेता के तौर पर रुपहले पर्दे पर पदार्पण करने जा रहे हैं. कपिल ने तीन फिल्मों और प्रतिभा प्रबंधन के लिए यशराज फिल्म्स के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है. स्टूडियो की युवा शाखा वाई-फिल्म्स ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2014 6:49 PM

मुंबई: ‘कॉमेडी नाइट विथ कपिल’ से चर्चा में आए स्टैंड अप कॉमेडियन कपिल शर्मा थ्रिलर-कॉमेडी फिल्म ‘बैंक चोर’ से अभिनेता के तौर पर रुपहले पर्दे पर पदार्पण करने जा रहे हैं.

कपिल ने तीन फिल्मों और प्रतिभा प्रबंधन के लिए यशराज फिल्म्स के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है. स्टूडियो की युवा शाखा वाई-फिल्म्स ने पिछले साल ‘मेरे डैड की मारुति’ जैसी फिल्म बनाई थी.कपिल ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘यह सम्मान है और वाईआरएफ परिवार का हिस्सा बनना सपना था और उनकी यूथ फिल्म्स स्टूडियो वाई फिल्म्स से मेरा पदार्पण होगा. पटकथा काफी आकर्षक है क्योंकि यह ऐसी भूमिका है जो कॉमेडियन के र्ढे से अलग है या जैसे मुझे लोग टाइपकास्ट कर सकते थे.’’कॉमेडियन ने कहा कि उन्होंने अपने किरदार पर पहले ही काम करना शुरु कर दिया है जिसमें वह अलग अवतार में दिखेंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने हमेशा थ्रिलर को पसंद किया और देखा और यह एक थ्रिलर कॉमेडी है इसलिए और भी बेहतर है. मैंने कॉमेडी से पहले वर्षों तक गंभीर थिएटर किया है. आखिरकार वाईआरएफ के विजन के साथ 12 साल के अंतराल के बाद एकबार फिर ऐसा करुंगा और इस पटकथा में कॉमेडी के लिए बराबर गुंजाइश है.’’

Next Article

Exit mobile version