”सावधान इंडिया” में दिखेंगी राखी सावंत, जानें कैसा होगा उनका किरदार ?

अपने बोल्‍ड अंदाज और बेबाकी से हमेशा सुर्खियों में रहनेवाली अभिनेत्री राखी सावंत जल्‍द ही टीवी से कमबैक करने जा रही हैं. राखी जल्‍द ही लाइफ ओके के शो ‘सावधान इंडिया’ में नजर आनेवाली हैं. राखी सावंत शो में निगेटिव भूमिका में दिखेंगी. कहा जा रहा है कि राखी इस शो में 30 वर्षीया महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2016 3:58 PM

अपने बोल्‍ड अंदाज और बेबाकी से हमेशा सुर्खियों में रहनेवाली अभिनेत्री राखी सावंत जल्‍द ही टीवी से कमबैक करने जा रही हैं. राखी जल्‍द ही लाइफ ओके के शो ‘सावधान इंडिया’ में नजर आनेवाली हैं. राखी सावंत शो में निगेटिव भूमिका में दिखेंगी.

कहा जा रहा है कि राखी इस शो में 30 वर्षीया महिला का किरदार निभा रही हैं. सूत्रों के अनुसार, जब राखी से इस किरदार के लिए संपर्क किया गया था तो उन्‍होंने तुरंत हां कर दी थी. फिल्‍मों और राजनीति की ओर रुख करने के बाद राखी ने टीवी को न कह दिया था लेकिन एक बार फिर वे टीवी शो में वापसी करने का रही हैं. सूत्रों की मानें तो राखी इस सीरीयल को लेकर खास उत्‍साहित हैं.

क्राइम की घटनाओं के खिलाफ अवेयरनेस फैलाता यह शो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. राखी 30 वर्षीया महिला के किरदार में है जो 16 साल के एक लड़के से शादी का दावा करती है और उसके घर की मुसीबत का कारण बनती है. राखी का कहना है,’ टीवी शो ‘सावधान इंडिया’ से अभिनय की शुरुआत करना मेरे लिए एक बड़ा मंच है. हालांकि यह सिर्फ एक घंटे का शो है लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि इसकी पूरी कहानी मुझसे जुड़ी है.’

धारावाहिक से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया,’ राखी सावंत इस सीरीयल के लिए हमारी पहली पसंद थी, क्‍योंकि वो इस किरदार के लिए बिल्‍कुल फिट बैठती हैं. कहानी उन्‍हें के इर्द-गिर्द घूमती है और सीरीयल में वे निगेटिव भूमिका में होंगी.’

Next Article

Exit mobile version