मुंबई : जानेमाने अभिनेता दिलीप कुमार आज 94 वर्ष के हो गए. उन्होंने जन्मदिन अस्पताल में ही मनाया जहां वह बीमारी के कारण भर्ती हैं. कुमार को दाएं पैर में सूजन के बाद मंगलवार को उपनगरीय बांद्रा इलाके में स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी सेहत में सुधार आ रहा है.
उनकी पत्नी सायरा बानो ने बताया, ‘‘अब वह आराम कर रहे हैं. वह आईसीयू में हैं लेकिन उनकी सेहत ठीक है. चिंता की कोई बात नहीं है. सुबह से उनके दोस्त और पारिवारिक सदस्य उनसे मुलाकात करने आ रहे हैं. उनके जागने के बाद हम केक काटेंगे। इस बार उनका जन्मदिन बडे पैमाने पर नहीं मनाया जाएगा.’
उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी प्रशंसकों और मीडिया का उनके प्रेम और शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त करते हैं. फिलहाल उन्हें छुट्टी नहीं दी जा रही है और वह आज अस्पताल में ही रहेंगे.’ पिछले साल भी चेन्नई में बाढ पीडितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिलीप कुमार ने अपना जन्मदिन बेहद सादगीपूर्ण तरीके से मनाया था. पेशावर में जन्मे दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ कुमार है. अंतिम बार बडे पर्दे पर वह वर्ष 1998 में फिल्म ‘‘किला’ में नजर आए थे.
अमिताभ बच्चन, शबाना आजमी, रिषी कपूर और बॉलीवुड की अन्य हस्तियों ने ट्विटर के जरिए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.